रामगढ़ : गुरुवार को स्थानीय हाईस्कूल के खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में इटाढ़ी की टीम ने रामगढ़ को 2-0 से करारी शिकस्त दी. इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने काफी ही रोमांचक मैच खेला. लेकिन, इटाढ़ी की टीम के आगे रामगढ़ की टीम ढेर हो गयी और इटाढ़ी की टीम ने फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली. उक्त मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इटाढ़ी के खिलाड़ी बिट्टू यादव को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बलवान ट्रैक्टर के मालिक काशी जायसवाल के हाथों दिया गया. यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर करायी जा रही है.
इस दौरान श्री जायसवाल ने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए काफी ही महत्वपूर्ण है, खेल के जरिये लोग अपने लक्ष्य के मुकाम की ओर बढ़ते चले जा रहे, जो काफी ही गौरव की बात है. खेल भावना के साथ खेला गया खेल कभी व्यर्थ नहीं जाता, बल्कि वैसे खिलाड़ी अपने समाज व देश का नाम रोशन करते हैं.