गंवई मुहल्ले की घटना चीखने-चिल्लाने पर सभी चोर छत से कूद कर भागे
Advertisement
चोरी में असफल हुए, तो मकान मालिक को पीटा, हालत गंभीर
गंवई मुहल्ले की घटना चीखने-चिल्लाने पर सभी चोर छत से कूद कर भागे भभुआ सदर : मंगलवार की देर रात शहर के वार्ड संख्या 20 गंवई मुहल्ला में चोरी की नीयत से घुसे कुछ चोरों ने घर के मालिक और पूर्व लिपिक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान लिपिक के […]
भभुआ सदर : मंगलवार की देर रात शहर के वार्ड संख्या 20 गंवई मुहल्ला में चोरी की नीयत से घुसे कुछ चोरों ने घर के मालिक और पूर्व लिपिक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान लिपिक के चीखने चिल्लाने पर सभी चोर बिना छत से कूद भाग निकले. पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार रात 01:30 बजे की बतायी जाती है. चोरों की पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी लिपिक गवई मुहल्ला निवासी और ललिता सिंह के बेटे मनोज कुमार सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया,
जहां उनकी हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. जख्मी लिपिक के परिजनों के अनुसार, मंगलवार की रात डेढ़ बजे तीन से चार की संख्या में चोर बगल में अर्धनिर्मित मकान के सहारे छत पर चढ़ गये और छत पर चढ़ने के बाद छत के ऊपरी सीढ़ी पर लगे एस्बेस्टस को हटा घर में प्रवेश कर गये. घर में प्रवेश करने के दौरान चोर एक अलमारी को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन, आवाज सुन कर बगल के कमरे में सो रहे लिपिक वहां पहुंच गये. उन्हें देखते ही चोरी करने आये सभी ने हमला कर दिया और उनकी बुरी तरह पिटाई कर वहां से भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement