वर्तमान बीडीओ सत्येंद्र कुमार पराशर का मुख्यालय में हुआ तबादला
Advertisement
राजेश कुमार बने चैनपुर के नये प्रखंड विकास पदाधिकारी
वर्तमान बीडीओ सत्येंद्र कुमार पराशर का मुख्यालय में हुआ तबादला सरकार के विशेष सचिव ने जारी किया आदेश भभुआ नगर : चैनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार परासर का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह राजेश कुमार को अब चैनपुर का बीडीओ बनाया गया है. इस मामले में बिहार के राज्यपाल के आदेश […]
सरकार के विशेष सचिव ने जारी किया आदेश
भभुआ नगर : चैनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार परासर का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह राजेश कुमार को अब चैनपुर का बीडीओ बनाया गया है. इस मामले में बिहार के राज्यपाल के आदेश से सरकार के विशेष सचिव द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीडीब्लयूजेसी संख्या 11775/17 राजेश कुमार बनाम राज्य सरकार अन्य में 24 सितंबर 2017 को पारित अंतरिम आदेश के अनुपालन में राजेश कुमार अनुक्रमांक 144566 गृह जिला जहानाबाद अधिसूचित ग्रामीण विकास पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरिया गया को अब ग्रामीण विकास पदाधिकारी सह बीडीओ चैनपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है.
यह आदेश निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण 2018 कार्यक्रम के आलोक में अंतिम प्रकाशन की तिथि 10 जनवरी 2018 के पश्चात प्रभावी होगा. इस अधिसूचना व इससे पूर्व में निर्गत अधिसूचनाओं में यदि कोई विरोधाभास हो तो वर्तमान में निर्गत अधिसूचना ही प्रभावी होगी. वर्तमान चैनपुर बीडीओ सत्येंद्र कुमार परासर 11 जनवरी को अपना प्रभार राजेश कुमार को सौंप कर ग्रामीण विकास विभाग बिहार पटना मुख्यालय में योगदान करेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीडीसी कृष्ण प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सरकार के विशेष सचिव के माध्यम से इस आशय का पत्र प्राप्त हो चुका है. उल्लेखनीय है कि राजेश कुमार इससे पहले भी चैनपुर के बीडीओ रह चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement