29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का हुआ चयन

एसोसिएशन के अधिकारियों ने महिला व पुरुष वर्ग में कई जिलों के खिलाड़ियों को टीम में किया शामिल महिला व पुरुष टीम एमपी के खंडवा में दो से आठ जनवरी तक आयोजित चैंपियनशिप में लेगी भाग रामगढ़ : राष्ट्रीय यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए मंगलवार को बिहार यूथ टीम का चयन किया गया. मंगलवार को […]

एसोसिएशन के अधिकारियों ने महिला व पुरुष वर्ग में कई जिलों के खिलाड़ियों को टीम में किया शामिल

महिला व पुरुष टीम एमपी के खंडवा में दो से आठ जनवरी तक आयोजित चैंपियनशिप में लेगी भाग
रामगढ़ : राष्ट्रीय यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए मंगलवार को बिहार यूथ टीम का चयन किया गया. मंगलवार को बिहार वॉलीबॉल एसोसिएशन के अधिकारियों ने चयनित टीम की सूची जारी की है. चैंपियनशिप के लिए महिला व पुरुष वर्ग में चयन हुए खिलाड़ियों की सूची जारी हुई है. स्थानीय देवहलिया हाईस्कूल के खेल ग्राउंड पर करीब दो घंटे तक एसोसिएशन के अधिकारियों ने मंथन कर बिहार टीम का चयन किया, जिसमें राज्य के कई जिलों से महिला व पुरुष वर्ग में शामिल खिलाड़ियों को यूथ बिहार टीम में शामिल किया गया है.
गौरतलब है कि 23 से 25 दिसंबर तक देवहलिया खेल मैदान पर आयोजित 17वीं बिहार राज्य स्तरीय युवा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले महिला व पुरुष खिलाड़ियों को ही राष्ट्रीय यूथ चैंपियनशिप में मौका दिया गया है. बिहार यूथ महिला व पुरुष वर्ग की टीम के लिए यह चयन एसोसिएशन के रामाशीष सिंह, बिहार एसोसिएशन सचिव वॉलीबॉल नीलकमल राय, कैमूर वॉलीबॉल सचिव डॉ शंकर दयाल आनंद की देखरेख में की गयी है. इस संबंध में एसोसिएशन के सचिव नीलकमल राय ने बताया कि चयन हुए बिहार यूथ वॉलीबॉल पुरुष व महिला वर्ग टीम के खिलाड़ी आगामी दो से आठ जनवरी में आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए एमपी के खंडवा खेलने के लिये जायेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों वर्ग के टीम के खिलाड़ी 30 दिसंबर को पटना ट्रेन से रवाना होंगे.
पुरुष वर्ग में चयनित खिलाड़ी
संदेश कुमार, मुरारी कुमार, संतोष कुमार सभी (समस्तीपुर जिले), अभिलाषा कुमार, आयुष दत्त (बेगूसराय), रोहित कुमार व सूर्या (पटना ), इंद्रजीत कुमार(भागलपुर), सतीश कुमार(सारण), रोशन कुमार(नालंदा ), आदित्य राज सिंह (नवादा), अंकित सिंह (कैमूर) वहीं अतरिक्त खिलाड़ी में सोनू कुमार का नाम शामिल है. वहीं, पुरुष वर्ग के लिए प्रशिक्षक अभिनय दत्त, टीम मैनेजर अनिल कुमार का नाम शामिल है.
महिला वर्ग में चयनित खिलाड़ी
रशिम कुमारी, रंजनी कुमारी, ब्यूटी कुमारी (बांका), आरती कुमारी, अंतिमा (भागलपुर), पूजा कुमारी, निशा कुमारी (पटना), विनीता (बेगूसराय), जूही (सारण), अंजनी (दरभंगा), शीतल (बक्सर) व रितिका (कैमूर) वहीं, अतिरिक्त खिलाड़ियों में सिमरन (गया) व दूसरा प्रवीण (वैशाली) शामिल है. प्रशिक्षक अमित कुमार व टीम मैनेजर चंदन कुमार का नाम सूची में जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें