Advertisement
ट्रैक्टर व कार में टक्कर आधा दर्जन लोग घायल
चार घायलों को किया गया वाराणसी रेफर ओड़िशा से कानपुर जा रहे थे कार सवार मोहनिया शहर : भिट्टी गांव के समीप एनएच दो पर मंगलवार को कार और ट्रैक्टर की टक्कर में कुल आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. जबकि, घायलों में चार लोगों को […]
चार घायलों को किया गया वाराणसी रेफर
ओड़िशा से कानपुर जा रहे थे कार सवार
मोहनिया शहर : भिट्टी गांव के समीप एनएच दो पर मंगलवार को कार और ट्रैक्टर की टक्कर में कुल आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. जबकि, घायलों में चार लोगों को वाराणसी के लिए रेफर किया गया. घायलों में शामिल कार सवार सभी ओड़िशा के जसुटाउन जिला के जासपुर पठान मुहल्ला निवासी वसि, चालक असलम, पिताउद्दीन, मैनुद्दीन शामिल है. जबकि, ट्रैक्टर पर सवार पोलदार करहगर के धरहरा निवासी शैलेश खरवार व दिनारा के शमहुति गांव निवासी राधेश्याम खरवार शामिल हैं. इसमें पिताउद्दीन, असलम, शैलेश व राधेश्याम को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, उड़िशा के जासु टाउन से शिफ्ट डिजायर कार यूपी 75 डीजे 1156 पर चार लोग सवार होकर कानपुर जा रहे थे. अचानक एनएच दो पर भिट्टी गांव के पास एनएच दो पर पार कर रहा ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गयी. ट्रैक्टर पर एक मिल से धान लोड करने के लिए कुदरा से मोहनिया की तरफ ट्रैक्टर आ रहा था. टक्कर इतनी जोरदार थी की इंजन सड़क पर ही पलट गया और कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गया.
उक्त दोनों वाहनों पर सवार सभी छह लोग घायल हो गये. सूचना पर एनएचएआई व पुलिस द्वारा सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां ट्राॅमा सेंटर में मौजूद डॉ एएनएम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. इसमें 4 लोगों को गंभीर चोट आने से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर किया गया. घटना के बाद अस्पताल में लोगों की काफी भीड़ जुटी रही. जबकि, अस्पताल उपाधीक्षक से लेकर सभी डॉक्टरों ने इलाज में शामिल रहे. घटनास्थल से पुलिस ने ट्रैक्टर व कार को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement