Advertisement
चालक से मारपीट कर 35 हजार रुपये व मोबाइल छीना
शहर के सब्जी मंडी रोड की घटना भभुआ सदर : शहर के सब्जीमंडी रोड में सोमवार की देर रात कुछ लोगों द्वारा एक ट्रक चालक के साथ मारपीट कर 35 हजार रुपये व मोबाइल फोन छीन लिये जाने का का मामला प्रकाश में आया हैं. मोबाइल व रुपये छीने जाने के मामले को लेकर भोजपुर […]
शहर के सब्जी मंडी रोड की घटना
भभुआ सदर : शहर के सब्जीमंडी रोड में सोमवार की देर रात कुछ लोगों द्वारा एक ट्रक चालक के साथ मारपीट कर 35 हजार रुपये व मोबाइल फोन छीन लिये जाने का का मामला प्रकाश में आया हैं.
मोबाइल व रुपये छीने जाने के मामले को लेकर भोजपुर जिला के तीयर गांव निवासी पीड़ित चालक मंजीत यादव ने देर रात दो बजे भभुआ थाने पहुंच कर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मारपीट करने व मोबाइल सहित 35 हजार रुपये छीन लेने की बात बतायी. सूचना पर थाने की पुलिस देर रात ही घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन, रात में पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी बदमाश वहां से भाग चुके थे. इधर, मंगलवार की सुबह उक्त ट्रक चालक द्वारा नगर थाने को लिखित आवेदन देते हुए बताया हैं कि वह सोमवार की रात दो बजे अपने ट्रक पर हाजीपुर से खाद्य तेल लाद कर भभुआ सब्जी मंडी रोड आया. उक्त ट्रक पर शहर के व्यवसायी वार्ड 25 निवासी नंदू जायसवाल की सलोनी तेल लदा था.
ट्रक लेकर भभुआ पहुंचने के बाद उसने ट्रक सब्जी मंडी रोड में चमन लाल तालाब के निकट खड़ा कर देर रात होने की वजह से खलासी सहित वह ट्रक में ही सो गया था. इसी दौरान रात लगभग दो बजे सफेद गाड़ी से एक व्यक्ति आकर उसके ट्रक के दरवाजे के गेट को पीटने लगा. इस दौरान जब वह दरवाजा खोल बाहर निकला, तो बदमाश उसे पीटते हुए पूछने लगा कि तुम ट्रक यहां क्यों खड़ा किये हो. इस दौरान उसने चालक की पिटाई कर उसका मोबाइल छीन लिया.
इसके बाद पिटाई से आहत चालक वहां से भाग कर पुलिस को बुलाने गया, जब तक वह गश्ती पुलिस को ट्रक के पास पहुंचा और उसने ट्रक के अंदर देखा तो ट्रक के अंदर का बॉक्स भी इस दौरान तोड़ दिया गया था और उस बॉक्स में रास्ते खर्च के लिए रखे 35 हजार रुपये भी गायब थे. इस मामले में भभुआ थाने की पुलिस पीड़ित ट्रक चालक के आवेदन पर कार्रवाई में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement