21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान बेचने के लिए खरीद केंद्र पर पहुंचने लगे किसान

जिले में सिर्फ एक व्यापार मंडल केंद्र से धान की खरीद हो पायी है शुरू भभुआ शहर : सदर प्रखंड मुख्यालय की बगल में व्यापार मंडल केंद्र में किसानों का धान की खरीद शुरू हो गयी है. व्यापार मंडल में धान खरीद की शुरुआत मंगलवार से हुई है. लेकिन, मंगलवार को कम किसान धान को […]

जिले में सिर्फ एक व्यापार मंडल केंद्र से धान की खरीद हो पायी है शुरू
भभुआ शहर : सदर प्रखंड मुख्यालय की बगल में व्यापार मंडल केंद्र में किसानों का धान की खरीद शुरू हो गयी है. व्यापार मंडल में धान खरीद की शुरुआत मंगलवार से हुई है. लेकिन, मंगलवार को कम किसान धान को बेचने के लिए केंद्र पर पहुंचे. बुधवार तक तो व्यापार मंडल केंद्र में किसानों द्वारा 1050 क्विंटल धान को बेचा गया. व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमजान अंसारी ने बताया कि भभुआ व्यापार मंडल केंद्र के लिए 121 किसानों का निबंधन हुआ है.
बुधवार तक सात किसानों के 1050 क्विंटल धान की खरीद की गयी. किसानों के धान की नमी को मापने के लिए नमी मापक यंत्र भी लगाया गया. जिन किसानों ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्हीं किसानों के धान की खरीद की जायेगी. किसानों काे धान खरीद में 18 प्रतिशत नमी तक छूट दी जा रही है. वहीं, सदर प्रखंड में अभी तक पांच पैक्स केंद्रों पर ही धान की खरीद हो पायी है. धान की खरीद के लिए किसानों को 1550 का निर्धारित मूल्य की दर से भुगतान किया जायेगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में 29 किसानों से 3912 क्विंटल धान क्रय केंद्र से खरीद की गयी है.
जिले में 11 व्यापार मंडल केंद्र है. जिसमें भगवानपुर व दुर्गावती व्यापार मंडल से धान की खरीद नहीं होगी. नौ व्यापार मंडल केंद्र में सिर्फ एक भभुआ व्यापार मंडल से धान की खरीद चालू हो पायी है. 114 पैक्स केंद्रो को धान खरीद की अनुमति दी गयी है.
नहीं हुई धान की पूरी कटनी
जिले में अभी धान की कटनी का काम जारी है. अनुमान के मुताबिक अभी तक 50-60 प्रतिशत धान की कटनी हो पायी है. वहीं, धान की दवनी ने उतनी रफ्तार नहीं पकड़ी है. जिले में दिसंबर के बाद ही धान की दवनी पूरी हो जाती है. अब जोरशोर से धान की कटनी चल रही है.
जिन इलाकों में धान की अधिक मात्रा में रोपनी होती है. वहां पर कटनी में देर लग जाती है. पूरी तरह धान की कटनी समाप्त होने में दिसंबर के तीन सप्ताह लग जाता है. इसके बाद दवनी का काम शुरू हो जाता है. इसलिए पैक्स केंद्रों व व्यापार मंडल केंद्रों पर धान बेचनेवाले किसानों की संख्या कम देखने को मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें