जलजमाव से बाजार में लोगों का आना-जाना हुआ मुश्किल
Advertisement
लालापुर की सड़क पर फैला नाली का पानी, बढ़ी परेशानी
जलजमाव से बाजार में लोगों का आना-जाना हुआ मुश्किल व्यावसायिक केंद्र होने के कारण व्यापार हो रहा प्रभावित कुदरा : जिले में चावल व्यवसाय का मसहूर व्यावसायिक केंद्र लालापुर बाजार की सड़कों पर नाली के बह रहे पानी से हुए जलजमाव ने परेशानी बढ़ा दी है. ग्राहकों का दूसरे बाजार में पलायन हो रहा है. […]
व्यावसायिक केंद्र होने के कारण व्यापार हो रहा प्रभावित
कुदरा : जिले में चावल व्यवसाय का मसहूर व्यावसायिक केंद्र लालापुर बाजार की सड़कों पर नाली के बह रहे पानी से हुए जलजमाव ने परेशानी बढ़ा दी है. ग्राहकों का दूसरे बाजार में पलायन हो रहा है. जलजमाव के कारण दुकानों पर ग्राहकों का आना काफी कम हो गया है. पानी व कीचड़ के कारण दूरदराज के ग्राहक कुदरा के पुरानी बाजार की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे लालापुर के दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न होने की नौबत आ गयी है. वही ख़राब व गड्ढायुक्त हुए सड़क के कारण चावल मिलों में जानेवाली बड़ी-बड़ी गाड़ियों के छीटें दुकान तक फैल जाता है, जिससे ग्राहकों सहित आम राहगीरों को भी परेशानी होती है.
गौरतलब है कि लालापुर बाजार के सड़क किनारे पर नाला निर्माण नहीं होने व सही पानी की निकासी न होने के कारण लोगों के घरों का पानी सड़क पर फैलता है, जिससे लालापुर बाजार की सड़कों पर हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. लालापुर की समस्या से निजात पाने के लिए व्यवसायी संगठन ने पिछले साल सड़क जाम व धरना प्रदर्शन किया था. उस प्रदर्शन व सड़क जाम छुड़वाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने व्यवसायी संघ के सभी मांगों को मानकर प्रदर्शन समाप्त कराया था. एक वर्ष बितने को है लालापुर की समस्या ज्यो का त्यों है. लालापुर की नाली का पानी निकासी मुख्य समस्या है, जो सड़कों पर फैलकर गड्युक्त सड़क में जलजमाव का रूप ले लेता है, जिसे प्रशासन अब तक नहीं बनवा पाया. इसी समस्या से ग्राहक खरीदारी करने के लिए दूसरे बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं और स्थानीय दुकानदार ग्राहकों के आने की बाट जोह रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement