Advertisement
पक्के की आस में कच्चे मकान तोड़े ठंड बढ़ी तो प्लास्टिक तान रह रहे
पांच महीनों से मकान तोड़ लाभुक कर रहे नगर पर्षद के वादे का इंतजार भभुआ सदर : कुछ महीने पहले वार्ड 14 स्थित आंबेडकर नगर दलित टोले के शिवमूरत राम को जब उनके जर्जर घर की जगह नगरपालिका से पीएम आवास योजना के तहत नया और पक्का मकान बनाये जाने की सूचना मिली, तो वह […]
पांच महीनों से मकान तोड़ लाभुक कर रहे नगर पर्षद के वादे का इंतजार
भभुआ सदर : कुछ महीने पहले वार्ड 14 स्थित आंबेडकर नगर दलित टोले के शिवमूरत राम को जब उनके जर्जर घर की जगह नगरपालिका से पीएम आवास योजना के तहत नया और पक्का मकान बनाये जाने की सूचना मिली, तो वह फुले नहीं समाये. खुशी यहां तक कि नगर पर्षद के वादे पर उन्होंने पिछले जुलाई में अपना मिट्टी का मकान गिरा और खुद के 45 हजार रुपये खर्च कर पक्के मकान के लिए नींव भी खुदवा ली. अब घर गिराने और नींव खुदवाने के बावजूद 68 वर्षीय शिवमूरत राम अब भी नगरपालिका से मकान बनाने के लिए रुपये के इंतजार में हैं.
दलित टोले के रहनेवाले एक अकेले शिवमूरत ही नहीं, ऐसे 25 दलित घर हैं, जिनमें रहनेवाले लोगों ने नप के वादे पर अपना-अपना मकान तो तोड़वा दिया. लेकिन, अब नये मकान बनाने के लिए राशि मिलने के इंतजार में वह एक-एक दिन गिन रहे हैं.
53 गरीबों को मिलनेवाला था योजना का लाभ
भभुआ नगर पर्षद क्षेत्र में वार्ड 14 व 15 में सबसे अधिक दलित आबादी है. वार्ड 14 आंबेडकर नगर में पीएम आवास योजना के तहत नगर पर्षद द्वारा 53 गरीबों को इस योजनान्तर्गत चयन किया गया था, जिसमें 23 गरीब लाभुकों को प्रथम वरीयता में चयन कर उन्हें आवास योजना के तहत प्रथम किस्त के 50 हजार की राशि भेजने का फैसला किया गया.
इधर, पक्का मकान बनने के आस में वैसे लाभुक भी पिछले जुलाई महीने में ही राशि मिलने की खुशी में अपने-अपने कच्चे मकान तोड़वा व नया नींव खुदवा बैठ गये. लेकिन, जुलाई से नवंबर आ गया. अब तक उन्हें खोदे गये उन गड्ढों को ढकने के लिए भी राशि नहीं मिल सकी. मुहल्ले की रीता देवी, चुनिया देवी आदि का कहना था कि पांच महीना से प्लास्टिक घेर के रह तानी. लेकिन, अभी मकान बनावे के एक्को रुपिया नइखे मिलल, बरसात त केहू तरे बिता लेनी जा. मगर, ठंडा के दिन में कैसे गुजारा होइ इहे सोच के डर लागता.
आवास तो दूर, कई घर अब भी शौचालय विहीन
रविवार को जब प्रभात खबर की टीम ने आंबेडकर नगर दलित टोले में चयनित आवास योजना के लाभुकों के बनाये जानेवाले आवासों का मौका मुआयना किया, तो कई लाभुक ऐसे मिले जिनके घरों में आवास तो दूर शौचालय के भी निर्माण नगर पर्षद द्वारा नहीं कराये जा सके हैं.
टोले की राजमानी देवी को आवास योजना का लाभ मिलनेवाला है. लेकिन, इनके घर में गड्ढे खोदे जाने के बावजूद शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया. राजमानी के परिजनों का कहना था कि एक वर्ष से अधिक हो गया. गड्ढा खोदे अभी तक शौचालय बनाने के लिए कोई रुपये नगर पर्षद से नहीं मिला. ऊपर से मिट्टी का मकान भी गिरा दिया गया. वहीं, शिवमूरत राम का कहना था कि दो साल हो गया. लेकिन, अभी तक शौचालय बनवाने के लिए केवल साढ़े सात हजार रुपये ही नप की ओर से मिले हैं. टोले में मिले कुछ लोगों का कहना था कि जिला और नगर पर्षद के अधिकारियों को स्वयं आकर हम गरीब किस स्थिति में गुजर बसर कर रहे हैं, उसका स्थलीय निरीक्षण करना चाहिए.
जल्द दिये जायेंगे आवास योजना के पैसे
वार्ड 14 में शहरी गरीबों की स्थिति पर नगर पर्षद अध्यक्ष जैनेंद्र आर्य जॉनी का कहना था कि नगर पर्षद द्वारा फिलहाल 23 लोगों को इस योजना के अंतर्गत राशि भेजा गयी हैं, जिन्हें चेक के माध्यम से बैंक में जमा किया गया है. इसी सोमवार से सभी 23 लाभुकों को प्रथम किस्त के अंतर्गत 50 हजार की राशि मिलने शुरू हो जायेंगी. इस योजना में शहरी गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए नप और तत्परता से कार्यवाही करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement