Advertisement
तीन मृतकों के आश्रितों को दिये 12 लाख के चेक
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मृतक के आश्रितों के बीच बांटे गये चेक रामगढ़ : स्थानीय अंचल कार्यालय पर आपदा राहत कोष के तहत अधिकारियों ने मृतकों के आश्रितों को 12 लाख के चेक दिये. यह चेक सीओ अलख निरंजन की देखरेख में दिये गये. आश्रितों के बीच चेक वितरण के दौरान कई जनप्रतिनिधियों सहित बुद्दिजीवियों […]
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मृतक के आश्रितों के बीच बांटे गये चेक
रामगढ़ : स्थानीय अंचल कार्यालय पर आपदा राहत कोष के तहत अधिकारियों ने मृतकों के आश्रितों को 12 लाख के चेक दिये. यह चेक सीओ अलख निरंजन की देखरेख में दिये गये. आश्रितों के बीच चेक वितरण के दौरान कई जनप्रतिनिधियों सहित बुद्दिजीवियों ने भाग लिया. गौरतलब है कि विगत 24 जुलाई को डहरक गांव के सुरेंद्र राम के दो पुत्रों में शामिल नितिन व नीतीश की गांव स्थित दक्षिण तरफ दुर्गावती नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी थी.
इस हादसे से सुरेंद्र राम के घर के चिराग बुझ गए थे. आज भी उनके परिजन हादसे से उबर नहीं पाये हैं. दोनो बेटों के गम वे अभी भूले भी नहीं थे कि उनके नाम से चेक मिलते ही पीड़ित माता-पिता के आंखों में आंसू भर आये. पीड़ित मां प्रमिला देवी को अधिकारियों ने जप्रतिनिधियों की मौजूदगी में चार-चार लाख का चेक दिया. वहीं, तीन माह पहले नदी पार करने के दौरान जमुरना गांव के 55 वर्षीय रंग बहादुर सिंह की मौत डूबने के कारण हो जाने से उनकी पत्नी सुमित्रा देवी को चार लाख का चेक दिया गया.
इस दौरान चेक लेते ही सुमित्रा देवी के समक्ष भी घटना की याद तरोताजा हो गयी. मौके पर प्रमुख निशा देवी, उप प्रमुख ओम सिंह, बीडीसी जन्नत मिया, बीडीसी ललन बैठा, मुखिया गुड्डू पासी, पूर्व प्रमुख अरुण सिंह, गुड्डू अंसारी, हरेंद्र राम आदि लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement