17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिच्छवी भवन में आज होगा युवा महोत्सव का आगाज

भभुआ शहर : जिला मुख्यालय स्थित लिच्छवी भवन में मंगलवार को युवा महोत्सव का आगाज होगा. महोत्सव दो दिनों तक चलेगा. इसमें जिले भर से 15-35 आयु के युवक-युवतियां हिस्सा ले सकेंगे. इसमें हिस्सा लेनेवाले कलाकार अपने कला का प्रदर्शन करेंगे. उसमें से बेहतरीन कला का प्रदर्शन करनेवाले युवक-युवतियों को राज्यस्तर पर होनेवाले युवा महोत्सव […]

भभुआ शहर : जिला मुख्यालय स्थित लिच्छवी भवन में मंगलवार को युवा महोत्सव का आगाज होगा. महोत्सव दो दिनों तक चलेगा. इसमें जिले भर से 15-35 आयु के युवक-युवतियां हिस्सा ले सकेंगे.
इसमें हिस्सा लेनेवाले कलाकार अपने कला का प्रदर्शन करेंगे. उसमें से बेहतरीन कला का प्रदर्शन करनेवाले युवक-युवतियों को राज्यस्तर पर होनेवाले युवा महोत्सव के लिए चयन समिति द्वारा चयन किया जायेगा. मंगलवार को 11 बजे लिच्छवी भवन में जिला पदाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा. युवा महोत्सव में समूह गायन, लोक नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, तबला वादन, गिटार, बांसुरी, वीणा, शहनाई बजाने वाले कलाकार अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं.
उक्त कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में एडीएम, वरीय उपसमाहर्ता जियाउल्लाह, श्री सुरेंद्र सहाय, अनुराधा रस्तोगी, तारा सिंह, प्रमोद पांडे, दीपक सिंह, पंकज कुमार, डॉ कमला सिंह शामिल हैं. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज की छात्राओं ने रिहर्सल किया. रिहर्सल में लाले लाले अढउल फूलवा… गीत पर नृत्य, स्वच्छता मिशन पर नीक नोहर बन गईल घरवा अंगनवा… पर गीत गाया जा रहा था. रिहर्सल करनेवाली छात्राओं में चंचल पांडेय, श्वेता साहनी, सविता तिवारी, सीता उपाध्याय, वर्षा सिंह, प्रिया ओझा, आभा कुमारी, ब्यूटी कुमारी, गुड़िया खातून, बबली चौबे, जया पांडेय, प्रगति गोस्वामी, रोशनी पांडेय शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें