29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूषित पानी ने भरीगावां में फैलाया डायरिया

हर घर में कोई ना कोई डायरिया से आक्रांत गांव में जलस्तर कम होने से पानी की सप्लाई बंद मजबूरी में लोग हैंडपंप का गंदा पानी पीने को विवश भभुआ सदर : मनमाफिक बारिश नहीं होने व दूषित जल के सेवन से सदर प्रखंड के भरीगावां गांव में डायरिया फैला हुआ है. डायरियां से गांव […]

हर घर में कोई ना कोई डायरिया से आक्रांत

गांव में जलस्तर कम होने से पानी की सप्लाई बंद
मजबूरी में लोग हैंडपंप का गंदा पानी पीने को विवश
भभुआ सदर : मनमाफिक बारिश नहीं होने व दूषित जल के सेवन से सदर प्रखंड के भरीगावां गांव में डायरिया फैला हुआ है. डायरियां से गांव के दर्जनों लोग पीड़ित बताये जाते हैं, जिनका इलाज भभुआ, मोहनिया के सरकारी सहित निजी अस्पतालों में चल रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, बरसात नहीं होने के चलते गांव में पानी का लेयर भाग चुका है. इस वजह से गांव के लोग मजबूरीवश हैंडपंप का दूषित जल प्रयोग कर रहे हैं, जिसके सेवन से गांव में डायरिया फैल गया है
और इस संक्रामक बीमारी की चपेट में खास कर बच्चे व महिलाएं आ गये हैं.
सोमवार को डायरिया से गंभीर रूप से एक ही घर के पीड़ित गुड्डू शर्मा की पत्नी उषा देवी, बेटा अर्पित शर्मा, सत्येंद्र सिंह के छह वर्षीय बेटे प्रीतेश व चार वर्षीय रीतेश सहित सत्येंद्र के भाई वीरेंद्र सिंह के बेटे आशु पटेल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
अस्पताल में भर्ती बेटे के पास बैठे वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में यह संक्रामक बीमारी इस कदर फैल गया है कि हर घर में कोई ना कोई डायरिया से पीड़ित है और उनका इलाज सरकारी सहित निजी अस्पतालों में चल रहा है.
उन्होंने डायरिया फैलने के संबंध में बताया कि पहले गांव के घरों में पानी सप्लाई होती थी. लेकिन, 20 दिन पहले बरसात बेहतर नहीं होने के चलते पानी का लेयर भाग गया है. इसके चलते सप्लाई वाला पानी बंद है.
बेटे का इलाज करा रहे गुड्डू शर्मा ने बताया कि पीएचइडी द्वारा मात्र 20 फुट पाइप नहीं बढ़ाये जाने की वजह से सप्लाई का पानी गांव के घरों में आना बंद हो चुका है. गांव के लोगों ने बंद होने के दो दिन बाद ही 20 फुट पाइप बढ़ाये जाने के वास्ते पीएचइडी को आवेदन देते हुए सप्लाई ठीक कराने की गुहार लगायी थी. लेकिन, अब तक विभाग द्वारा पाइप नहीं बढ़ायी गयी, जिसके चलते लोग पिछले कुछ दिनों से हैंडपंप के पानी का प्रयोग कर रहे हैं और डायरिया के शिकार हो जा रहे हैं.
सूचना पर गांव में पहुंची मेडिकल टीम
भरीगावां गांव में डायरिया के फैलने की सूचना पर सोमवार को प्रभारी सीएस डॉ अनिल कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई कर भभुआ पीएचसी प्रभारी डॉ आरके चौधरी को एक मेडिकल टीम को तत्काल भरीगावां गांव भेजने का निर्देश दिया. निर्देश पर भभुआ पीएचसी से डॉक्टरों के साथ मेडिकल टीम को भरिगावां गांव भेजा गया, जहां पहुंची मेडिकल टीम द्वारा डायरिया पीड़ित मरीजों का इलाज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें