Advertisement
गलियों में गूंज उठी कचरेवाली सीटी
. शहर में डोर-टू-डोर योजना शुरू, सफाई के प्रति लोगों को किया गया जागरूक भभुआ सदर : नगर पर्षद ने भभुआ शहर को पूरी तरह से स्वच्छ बनाने की अपनी मुहिम का पहला कदम बढ़ा दिया है. मंगलवार को शहर के नगर पर्षद कार्यालय परिसर में सैकड़ों शहरवासियों के समक्ष नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी […]
. शहर में डोर-टू-डोर योजना शुरू, सफाई के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
भभुआ सदर : नगर पर्षद ने भभुआ शहर को पूरी तरह से स्वच्छ बनाने की अपनी मुहिम का पहला कदम बढ़ा दिया है. मंगलवार को शहर के नगर पर्षद कार्यालय परिसर में सैकड़ों शहरवासियों के समक्ष नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव व नगर पर्षद अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य ने डोर-टू-डोर योजना के संवेदक संस्था के सफाई कर्मियों को हरी झंडी दिखा कर वार्डों में सफाई के लिए रवाना किया और इसी के साथ शहर में डोर-टू-डोर कचरा निष्पादन योजना को लेकर बीते चार वर्षों से चला आ रहा जद्दोजहद खत्म हो गया.
इस अवसर पर उप मुख्य पार्षद नाहिदा परवीन, वार्ड पार्षद उत्तम चौरसिया, इरशाद खान, रमेंद्र, आकाश सहित प्रधान लिपिक सुकुमार बनर्जी, अभिमन्यु सिंह आदि मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारियों, पार्षदों सहित सभी कर्मचारियों ने शहर में साफ-सफाई के प्रति लोगों को सजग रहने की जागरूकता के लिए नगर भ्रमण भी किया.
मुहिम से जुड़ने की जरूरत
दरअसल, डोर-टू-डोर कचरा निष्पादन योजना शहर में पूर्ण स्वच्छता का अभियान है. इस अभियान से हमें भी जुड़ने की जरूरत है. यह योजना गली, मुहल्ले व चौक-चौराहों पर स्वच्छता कायम करने के लिए नगर पर्षद द्वारा लागू किया गया है. अलबत्ता हमें भी घरों के कचरे को एक पोटली में रख कर सफाई कर्मचारी के आने का इंतजार करने व इधर-उधर कचरा फेंकने से बचने की जरूरत है. ताकि, बिहार में नंबर वन भभुआ नगर पर्षद के स्वच्छता अभियान को और मुकाम मिल सके.
अनोखी पहल का गवाह बना नगर पर्षद परिसर
मंगलवार को सब मंगलमय रहा. चेहरे पर हंसी व तालियों के शोर के बीच बीते चार वर्षों का इंतजार खत्म हुआ. कचरा गाड़ी के साथ उद्घाटन स्थल पर केशरिया पोशाक में मौजूद सफाई कर्मचारियों को जैसे ही नगर पर्षद ईओ व नगर पर्षद अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखायी. सीटी की शोर फिजा में गूंजी और सफाई कर्मचारी कचरा निस्तारण के लिए चल पड़े. वह वक्त एक अनोखे पल से कम नहीं था, जब डोर-टू-डोर योजना का शुभारंभ हुआ. इस दौरान मौके पर उपस्थित सबके चेहरे खिले-खिले दिखे.
चार वर्षों की जद्दोजहद हुई खत्म
वर्ष 2013-14 में शहर में डोर-टू-डोर कचरा उठाव को लेकर नगर पर्षद में चर्चा प्रारंभ हुई थी. वर्ष 2014 में सर्व स्वच्छता अभियान को लेकर इस योजना को बल मिला था और उस वक्त टेंडर निकलने की योजना बनी भी. लेकिन, इसे परवान नहीं चढ़ाया जा सका. तब से अब तक डोर-टू-डोर कचरे के उठाव के लिए कई टेंडर निकाले जाने की योजना बनी.
लेकिन, परिणाम सिफर रहा. इस योजना को लेकर बीते चार वर्षों के जद्दोजहद को आखिरकार मंगलवार को मुकाम मिला. इसकी सफलता को लेकर नगर पर्षद अध्यक्ष ने अपने प्रयासों को मुकाम तक पहुंचाने का दम भी भरा. हालांकि, अभी इस योजना को शहर में परवाज भरना है. बहरहाल शुरूआत हुई है और एक कदम यह योजना चला भी है. बस स्वच्छता के प्रति शहरवासियों का कदम कितना जल्द बढ़ता है, यह देखना अभी बाकी है.
हर वार्ड में दो-दो सफाई कर्मचारी
हालांकि, मंगलवार से डोर-टू-डोर कचरा उठाये जाने की शुरुआत हुई और आज से शहर के सभी 25 वार्डों में दो-दो सफाई कर्मचारी कचरे के उठाव के लिए घर-घर जायेंगे. दरवाजे पर पहुंच कर सिटी बजायेंगे और कचरा उठा कर ले जायेंगे. इन सफाई कर्मचारियों का आपके दरवाजे पर मौजूद होने का संकेत इनकी सिटी का आवाज आपको देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement