18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात निश्चय योजना में भभुआ को पहला स्थान मिलने पर श्रेय लेने की होड़

भभुआ कार्यालय : नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह उर्फ मलाई सिंह ने सात निश्चय के तहत भभुआ नगर पर्षद भभुआ को राज्यभर में मिले पहले स्थान का श्रेय नगर पर्षद के पिछले बोर्ड की मेहनत का नतीजा बताया है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपना दावा किया है कि वर्ष 2016 के […]

भभुआ कार्यालय : नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह उर्फ मलाई सिंह ने सात निश्चय के तहत भभुआ नगर पर्षद भभुआ को राज्यभर में मिले पहले स्थान का श्रेय नगर पर्षद के पिछले बोर्ड की मेहनत का नतीजा बताया है.
उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपना दावा किया है कि वर्ष 2016 के अगस्त, सितंबर में किये गये सर्वे के आधार पर ही सात निश्चय में भभुआ नगर पर्षद को पूरे राज्य में पहला स्थान मिला है.
इसके लिए उन्होंने अपनी व तत्कालीन नगर पार्षदों की कड़ी मेहनत का फल बताया है. उन्होंने इसमें शहरवासियों को सहयोग करने के लिए बधाई भी दी है. इस तरह से नगर पर्षद भभुआ को सात निश्चय योजना में पहला स्थान मिलने पर नगर पर्षद से जुड़े जनप्रतिनिधियों में इसका श्रेय लेने की होड़ मच गयी है. एक ओर नगर पर्षद के सदस्य से लेकर अध्यक्ष तक भभुआ नगर पर्षद को पहला स्थान मिलने पर अपनी मेहनत का नतीजा बताते हुए इसका श्रेय ले रहे हैं, तो दूसरी तरफ पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष इसे पिछले बोर्ड की मेहनत का नतीजा बताते हुए अपना व पिछले बोर्ड को श्रेय दे रहे हैं.
इसके साथ ही पूर्व अध्यक्ष ने यह भी दावा किया है कि मौजूदा बोर्ड ने अभी तक प्रथम त्रैमासिक कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन भी नहीं सौंपा है. ऐसे में पिछले बोर्ड के कार्यों व मेहनत के कारण ही पहला स्थान मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें