रामगढ़ सदर : स्थानीय बैंक ऑफ इंडिया के समीप बुधवार की रात पूजा समिति द्वारा दशहरा के उपलक्ष्य में देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप के विधायक अशोक सिंह व कामना ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक तरुण सिंह उपस्थित थे. इस दौरान कलाकारों ने भोजपुरी देवी जागरण गीत से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. कलाकारों ने देवी गानों से कार्यक्रम समां बांध दिया. देवी जागरण के दौरान ही बीच आकर्षक झांकी निकाली गयी.
झांकी से जरिये हनुमान जी लंका को जलाने का प्रयास करते हुए, दुर्गा मां असुरों को वध करती हुई, शेर अपने मुख से आग उगलते हुए आदि कई झांकियों को विस्तार से कलाकारों द्वारा दिखाया गया, जिसे देख लोग अभिभूत हो गये. मौके पर मुनेंद्र गुप्ता, पपन जायसवाल, डब्बू तिवारी, सुनील तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.