Advertisement
डीजे बंद कराने पर पुलिस से भिड़े स्थानीय लोग
डीजे बजानेवालों पर प्राथमिकी का आदेश भभुआ सदर : सोमवार की रात शहर के विभिन्न पंडालों में स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमाओं की शोभायात्रा में डीजे बजाने को लेकर पुलिस व शोभायात्रा में शामिल शहरवासी आमने-सामने हो गये. शोभायात्रा में शामिल लोग जहां डीजे बजाने पर अड़े हुए थे, वहीं पुलिस व प्रशासन नियम के […]
डीजे बजानेवालों पर प्राथमिकी का आदेश
भभुआ सदर : सोमवार की रात शहर के विभिन्न पंडालों में स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमाओं की शोभायात्रा में डीजे बजाने को लेकर पुलिस व शोभायात्रा में शामिल शहरवासी आमने-सामने हो गये.
शोभायात्रा में शामिल लोग जहां डीजे बजाने पर अड़े हुए थे, वहीं पुलिस व प्रशासन नियम के मुताबिक 10 बजे रात के बाद डीजे बजाने पर रोक लगा रहा था. इसी को लेकर एकता चौक पर काफी देर तक गतिरोध बना रहा. शोभायात्रा में शामिल लोग डीजे बजाने को लेकर हंगामा भी मचाने लगे. वहीं, शोभायात्रा के दौरान पुलिसिया सख्ती को लेकर भी लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला. शोभायात्रा के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे, इसे लेकर पुलिसकर्मी व अधिकारी हर एक व्यक्ति पर पैनी नजर रख रहे थे.
इसी बीच भभुआ एसडीपीओ अजय प्रसाद ने दो लोगों को नशे में होने का शक होने पर जब पकड़ा, तो शोभायात्रा में शामिल लोग आक्रोशित हो गये. डीजे बजाने व पुलिसिया कार्रवाई को लेकर हंगामे की सूचना जैसे ही डीएम व एसपी को मिली तो मौके पर पहुंच गये और उन्होंने डीजे बजाने से पूजा समिति व शोभायात्रा में शामिल लोगों को मना किया अन्यथा कानूनी कार्रवाई की बात कही. लेकिन, शोभायात्रा में शामिल लोग प्रशासन की अपील व निर्देश को अनसुना करते हुए डीजे की धुन पर शोभायात्रा निकाली.
इस पर प्रशासन ने डीजे बजानेवालों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. हालांकि, उक्त मामले को लेकर एकता चौक पर काफी देर तक पुलिस प्रशासन व आमलोगों के बीच गतिरोध बना रहा. मौके की नजाकत को देख प्रशासन को विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपना रूख नरम करना पड़ा.
वीडियो फुटेज से होगी पहचान
एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि पूजा से पहले पूजा समिति व शांति समिति के सदस्यों सहित आमलोगों के साथ जो बैठक हुई थी, उसमें डीजे नहीं बजाने पर सहमति बनी थी और सभी लोगों ने आश्वस्त भी किया था कि डीजे नहीं बजेगा.
लेकिन, सारे नियम कानून को ताक पर रख कर मना करने के बावजूद डीजे बजा कर रात में शोभायात्रा निकाली गयी, जिसे प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है. डीजे बजानेवालों की शोभायात्रा के दौरान वीडियोग्राफी करायी गयी है. वीडियो फुटेज से पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, डीजेवालों पर भी प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ उनके डीजे को जब्त करने व उनके द्वारा भरे गये बांड को भी जब्त करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा पत्र एसडीओ को लिखा जा रहा है.
पुलिस के तेवर पर हुआ हंगामा
शोभायात्रा के दौरान रात 9:30 बजे भभुआ एसडीपीओ अजय प्रसाद ने डीजे बंद कराने के दौरान ही शोभायात्रा में शामिल नवयुवक दुर्गा पूजा समिति ज्योतिनगर के ट्रक को रोकते हुए उसके अध्यक्ष को बुलाने को कहा.
अध्यक्ष की अनुपस्थिति में जब उक्त समिति के उपाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा व सचिव बनारसी प्रसाद डीएसपी के समक्ष पहुंचे, तो डीएसपी द्वारा उन्हें शराब पिये होने की कहते हुए उन्हें एकता चौक पर बने कंट्रोल रूम में बैठा लिया. इधर, जब उक्त पूजा समिति सहित शोभायात्रा में शामिल लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो सभी एसडीपीओ से दोनों युवकों को शराब नहीं पिये होने की बात कहते हुए उन्हें छोड़ने को कहने लगे. इस दौरान माहौल काफी उग्र हो गया.
लेकिन, वहां मौजूद कुछ बुद्धिजीवियों के प्रयास से मामला शांत कराया गया और जब भभुआ एसडीओ ललन प्रसाद को स्वयं माइक से घोषणा किया कि पकड़े गये दोनों युवकों को छोड़ा जा रहा है, तब जाकर लोग शांत हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement