नगर पर्षद ने बनाया दशहरा व मुहर्रम पर साफ-सफाई का पॉजिटिव प्लान
Advertisement
गंदगी दिखे, तो करें नगर पर्षद से शिकायत
नगर पर्षद ने बनाया दशहरा व मुहर्रम पर साफ-सफाई का पॉजिटिव प्लान साफ-सफाई के लिए पंडालों में डस्टबीन सहित कर्मचारी रहेंगे हर वक्त तैनात भभुआ सदर : त्योहारों को देखते हुए शहर में सफाई अभियान भी तेज हो जाता है. सड़क, नाले, गली, मुहल्ले में इसकी झलक दिखने लगती है. इसी क्रम में इस बार […]
साफ-सफाई के लिए पंडालों में डस्टबीन सहित कर्मचारी रहेंगे हर वक्त तैनात
भभुआ सदर : त्योहारों को देखते हुए शहर में सफाई अभियान भी तेज हो जाता है. सड़क, नाले, गली, मुहल्ले में इसकी झलक दिखने लगती है. इसी क्रम में इस बार दुर्गापूजा व मुहर्रम जैसे बड़े पर्व पर शहरी क्षेत्र को चकाचक रखने के लिए नगर पर्षद ने विशेष व्यवस्था की है. इसके लिए नगर पर्षद के कर्मचारियों ने अभी से अपना कार्य शुरू कर दिया है. हर पूजा पंडाल व अखाड़े के आसपास की जगहों की साफ-सफाई की निगरानी में पर्याप्त व्यवस्था की जा रही हैं और पंडालों में इसके लिए नगर पर्षद के एक कर्मचारी को तैनात किया गया हैं, जिनका काम पंडालों या पूजा समितियों के साथ समन्वय बना कर शहर सहित गली-मुहल्लों को स्वच्छ रखना होगा
. साफ-सफाई पर विशेष निगरानी को लेकर नगर पर्षद ईओ अनुभूति श्रीवास्तव द्वारा सफाई निरीक्षक को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इनका काम साफ-सफाई पर नजर रखना होगा. पूजा के दौरान पंडाल और आसपास के इलाकों को स्वच्छ करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाया गया है, जिसके तहत जरूरत के अनुसार दिन-रात साफ सफाई पर नजर रखी जायेगी. इसके अलावा सभी वार्ड पार्षदों को भी स्वच्छता को लेकर अपने-अपने इलाकों में साफ-सफाई के लिए ध्यान रखने को कहा गया है. क्योंकि, इस दौरान नगर पर्षद 24 घंटे जागा रहेगा. निगम इसके लिए कॉल सेंटर सुविधा देगा, जहां 24 घंटे की सेवा प्रदान की जायेगी. यहां पूजा के दौरान सफाई को लेकर किसी भी समय कॉल किया जा सकता है.
शहर में रहेगी रोशनी की बेहतर व्यवस्था: दशहरा पूजा से पहले नगर पर्षद द्वारा शहर के सभी क्षेत्रों में जरूरत के अनुसार खराब पड़े बल्ब को बदलने का काम तेजी से किया जा रहा है. शहर के सभी वार्ड पार्षदों को अपने-अपने मुहल्लों के खराब पड़े बल्ब के संबंध में नगर पर्षद को सूचित करने की बात कही गयी है. इसके अलावे वैसे स्थान जहां जलजमाव की स्थिति बनी रहती है, उसे भी नगर पर्षद के सफाईकर्मियों द्वारा दुरुस्त किया जा रहा है.
बोले नगर पर्षद अध्यक्ष
नगर पर्षद के अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि पर्व-त्योहार को लेकर नगर पर्षद की ओर से साफ-सफाई की सुदृढ़ व्यवस्था करायी गयी है. सफाई निरीक्षक सहित दूसरे नगर पर्षद कर्मचारियों को पत्र के माध्यम से इससे संबंधित कई तरह के निर्देश जारी कर दिये गये हैं. सफाई निरीक्षक सहित सभी को कई अन्य भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. शहरवासी भी गंदगी पर नगर पर्षद के कर्मचारियों को सूचना दे सकते हैं.
पूजा पंडालों पर रहेगी विशेष नजर
नगर पर्षद क्षेत्र के सभी पूजा-पंडालों पर विशेष नजर रखी जायेगी. दुर्गा पूजा के अवसर पर विशेष साफ-सफाई के लिए नगर पर्षद के कर्मचारियों की तैनाती की गयी हैं, जिनका काम पूजा पंडालों और आसपास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखने के लिए निगरानी करना हैं. साथ ही इनका मोबाइल नंबर पूजा पंडालों के अध्यक्ष के पास होगा, जो किसी भी तरह की अव्यवस्था देख उनसे संपर्क कर सकेंगे. पूजा के दौरान शहर में अगर आपको कहीं भी गंदगी दिखे तो नगर पर्षद को किसी भी समय फोन घुमा उन्हें जानकारी दे सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement