Advertisement
त्योहार में निष्ठापूर्वक करें जिम्मेदारियों का निर्वहन : डीएम
त्योहार के दौरान ड्यूटी में कोताही बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई डीएम व एसपी ने प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को किया संबोधित भभुआ नगर : त्योहार के दौरान अपने सूचना तंत्र को क्रियाशील रखें, किसी भी जगह विवाद की स्थिति में इसकी सूचना तुरंत वरीय अधिकारियों को दें. दशहरा व मुहर्रम शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग […]
त्योहार के दौरान ड्यूटी में कोताही बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई
डीएम व एसपी ने प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को किया संबोधित
भभुआ नगर : त्योहार के दौरान अपने सूचना तंत्र को क्रियाशील रखें, किसी भी जगह विवाद की स्थिति में इसकी सूचना तुरंत वरीय अधिकारियों को दें. दशहरा व मुहर्रम शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से निबटाना प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती है.
अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करना है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर संबंधित पदाधिकारी पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. ये बातें डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने मंगलवार को शहर के लिच्छवी भवन में विधि व्यवस्था में तैनात किये गये दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहीं. इस मौके पर एसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्त स्थल पर अपनी ड्यूटी के दौरान सजग रहेंगे. क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना अनुमंडलीयस्तरीय अधिकारियों को देंगे. साथ ही नियंत्रण कक्ष से भी अपना संपर्क लगातार बनाये रखेंगे. संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता रखने का निर्देश दिया गया.
बनाया गया कंट्रोल रूम: समाहरणालय सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जो 27 सितंबर से दो अक्तूबर तक कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06189-222233 है. इसके अलावे मोहनिया अनुमंडल में भी कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है. इस दौरान जिले के सभी वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
अन्य विभागों के सचिवों ने भी दिये निर्देश
वीसी में पंचायत राज विभाग के सचिव ने सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण की जानकारी दी और गली, नली पक्कीकरण योजना के संबंध में निर्देश दिया. राजस्व विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने अंचल कार्यालय के जमाबंदी भू-अभिलेख के डिजिटलाईजेशन के संबंध में दिशा निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने चांद प्रखंड में अंचलाधिकारी व जिले में डीडीसी के रिक्त पद की ओर मुख्य सचिव का ध्यान आकृष्ट कराया. डीएम ने फॉरेस्ट राइट एक्ट के बारे में बताया कि इनके स्तर पर सदस्यों के साथ तीन बार बैठक हाल के दिनों में की गयी है.
वनाधिकार कानून के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निस्तारण ग्राम सभा द्वारा किये जाने की जानकारी डीएम ने मुख्य सचिव को दी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर, डीएफओ सत्यजीत कुमार सहित अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement