Advertisement
बिना लाइसेंस के नहीं निकलेगा जुलूस
मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक ने वीसी के जरिये अधिकारियों को दिये निर्देश भभुआ नगर : मंगलवार को पटना सचिवालय से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह व पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर ने दशहरा व मुहर्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलास्तरीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मुख्य सचिव […]
मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक ने वीसी के जरिये अधिकारियों को दिये निर्देश
भभुआ नगर : मंगलवार को पटना सचिवालय से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह व पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर ने दशहरा व मुहर्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलास्तरीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मुख्य सचिव ने कहा कि लोग पर्व-त्योहार खुशी व उत्साह से मनाये. इसके लिए सजगता व सूचना तंत्र को विकसित करना है. बिना लाइसेंस के किसी भी जुलूस को निकालने का परमिशन नहीं दिया जायेगा.
सचिव ने नियंत्रण कक्ष को क्रियाशील करने और वरीय पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. डीजीपी ने कहा कि इस बार सांप्रदायिक संवदेनशीलता अधिक है. मुहर्रम के ताजिया रूट पर दुर्गापूजा पंडाल के साज सजावट को लेकर समस्या हो सकती है. ताजिया दुर्गापूजा विसर्जन के समय को ध्यान में रखना है. एक समय पर दो जुलूस को एक साथ निकालने का समय नहीं दिया जाना है.
उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण के लिए आंसू गैस, सीसीटीवी और फायर ब्रिगेड को एक्टिव रखना है. इसके अलावा सभी मुख्य मार्गों पर पर्याप्त रोशनी व साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वीसी के दौरान डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने मुख्य सचिव को बताया कि जिले में 240 होमगार्ड के पद स्वीकृत हैं, जबकि 120 जवान ही मिले हैं. कैमूर जिला अंतरराज्यीय सीमा से जुड़ा हुआ है. इस संबंध में सचिव ने कहा कि वास्तविक जरूरत के अनुसार ही बल का उपयोग करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement