पुसौली : घटेया गांव जानेवाली सड़क के किनारे झाड़ी में गुरुवार को एक दिन की नवजात (लड़की) को ग्रामीणों ने बरामद किया है, जिसे पुसौली के भोपतपुर गांव के ही एक महिला ने पालन पोषण के लिए अपने पास रखी है. बरामद नवजात का स्वास्थ्य ठीक है, फिर भी उसे इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में महिला द्वारा लाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर में राजकीय मध्य विद्यालय, पुसौली के समीप घटेया जानेवाली सड़क के किनारे झाड़ी में नवजात को फेंका गया था, जिसे खेत पर कार्य के लिए जा रही पुसौली गांव के महिला नीलू देवी ने रोते देखा. उसे अपने पास रख कर गांव वालों को सूचित किया,
जिसके बाद पालन पोषण के लिए महिला नवजात को अपने पास रख कर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करायी, जहां इलाज चल रहा है. नवजात बच्ची को पालनेवाली महिला नीलू देवी ने बताया कि हमें दो लड़का व दो लड़की है. फिर भी हम इस नवजात बच्ची को पालन करेंगे. हमारे लिए कोई बोझ नहीं है.