Advertisement
पंचायत सचिव ने ठोका वार्ड सदस्य पर मानहानि का केस
वार्ड सदस्य ने पंचायत सचिव व मुखिया पर लगाया था कमीशनखोरी का आरोप भभुआ. भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत के पंचायत सचिव ने एक वार्ड सदस्य पर कमीशनखोरी के झूठे आरोप पर मानहानि का मुकदमा कोर्ट में दर्ज कराया है. पंचायत सचिव तुलसी राम ने कोर्ट में मानहानि के किये दावे के संबंध में […]
वार्ड सदस्य ने पंचायत सचिव व मुखिया पर लगाया था कमीशनखोरी का आरोप
भभुआ. भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत के पंचायत सचिव ने एक वार्ड सदस्य पर कमीशनखोरी के झूठे आरोप पर मानहानि का मुकदमा कोर्ट में दर्ज कराया है.
पंचायत सचिव तुलसी राम ने कोर्ट में मानहानि के किये दावे के संबंध में बताया है कि रामगढ़ पंचायत के वार्ड संख्या छह के वार्ड सदस्य संतोष कुमार पांडेय द्वारा उनके और मुखिया पर मुख्यमंत्री सात निश्चत योजना के तहत आनेवाली राशि को वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के बैंक खातों में डालने के एवज में 10 प्रतिशत पीसी की मांग की जा रही है. जबकि, मुख्यमंत्री निश्चय योजना से मुखिया व पंचायत सचिव का कुछ भी लेना-देना नहीं है.
वार्ड सदस्य द्वारा इस मामले में जिला पर्षद उपाध्यक्ष को आवेदन देते हुए एक दैनिक अखबार को भी इसकी झूठी जानकारी दी गयी थी, जिसके चलते समाचार पत्र में छपी खबर से उसकी छवि धूमिल हो गयी है. इसलिए पंचायत सचिव ने इसको अपनी छवि को धूमिल करने का वार्ड सदस्य पर आरोप लगाते हुए मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement