18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के नाम दर्ज

एसडीओ ने नाथोपुर व अमीरथा गांव के कई लोगों के नाम कराया दर्ज पुसौली बाजार के 13 गांवों की बिजली बीज निगम पावर सबस्टेशन से जोड़ने का मामला पुसौली फीडर पर ओवरलोड के कारण ठप रही पुसौली बाजार में पूरी रात बिजली पुसौली : स्थानीय बाजार के समीप स्थित 13 गांव की बिजली बीज निगम […]

एसडीओ ने नाथोपुर व अमीरथा गांव के कई लोगों के नाम कराया दर्ज
पुसौली बाजार के 13 गांवों की बिजली बीज निगम पावर सबस्टेशन से जोड़ने का मामला
पुसौली फीडर पर ओवरलोड के कारण ठप रही पुसौली बाजार में पूरी रात बिजली
पुसौली : स्थानीय बाजार के समीप स्थित 13 गांव की बिजली बीज निगम पावर सबस्टेशन से जोड़ने को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर विभाग के एसडीओ द्वारा थाने में तीन गांवों के आधा दर्जन लोगों का नाम दिया गया है.
एसडीओ डीके सिंह ने बताया कि पुसौली फीडर पर काफी लोड है, जिसको देखते हुए बीज निगम के पावर सबस्टेशन से जोड़ने के लिए पहल पिछले दो सप्ताह से की जा रही है. लेकिन, गुरुवार को जब पोल लगा कर तार लगाया जा रहा था. तो अमीरथा, मीरिया व नाथोपुर गांव के कुछ लोगों ने पहुंच कर विरोध जताया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. कार्य में बाधा पहुंचनेवाले ग्रामीणों का नाम पुलिस को दी गयी है. फिलहाल पुलिस सुरक्षा मिलने के बाद फिर से कार्य शुरू कराया जायेगा.
ट्रांसफॉर्मर पर है काफी लोड : पुसौली पावरग्रिड में लगा पांच एमबीए का ट्रांसफॉर्मर पर काफी लोड है, जिससे पूरे 107 गांव की बिजली नहीं चल पा रही है. प्रतिदिन शाम में ओवरलोड के कारण दो फेज लाइन चलाना पड़ता है या तो रोस्टर पर किसी तरह बिजली आपूर्ति की जा रही है. उपभोक्ताओं की मांग व परेशानी को देखते हुए कुदरा के बीज निगम से रेलवे लाइन के दक्षिण क्षेत्र के एक दर्जन गांव को जोड़ने का निर्णय लिया गया है.
ओवरलोड के कारण पुसौली बाजार में भी रोस्टर से बिजली
पुसौली पीएसएस से जुड़े करीब 107 गांव के लोगों को बिजली के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस समय खेती का समय है. पिछले 15 दिनों से बारिश नहीं होने के कारण किसान अपना मोटर पंप खेतों के पटवन के लिए चला रहे हैं. लेकिन, बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही है.
गौरतलब है कि ओवरलोड के कारण रोस्टर से किसी तरह सभी गांव को छह-छह घंटा चलाया जा रहा है, जिसमें पहली बार पुसौली बाजार को भी बिजली विभाग द्वारा रोस्टर में रख कर रविवार को बिजली आपूर्ति की गयी. इसके मद्दनेजर पूरी रात बिजली गायब रही. जबकि, पुसौली फीडर से ही स्टेशन रोड व स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगी कुछ बत्ती व क्वाटर भी जुड़ा है. लेकिन, रात भर बिजली कटने के कारण अंधेरा फैला रहा. इस ऊमस भरी गरमी में रात भर लोग परेशान रहे.
क्या है परेशानी
पुसौली बाजार के कई गांव सहित घटाव, फकराबाद व सराय कभी बीज निगम के पीएसएस से ही जुड़ा था. लेकिन, जब पुसौली पावरग्रिड बना, तभी लोग पुसौली से जुड़ गये. लेकिन, विभाग की लापरवाही से पुसौली पीएसएस से कुदरा, भभुआ व मोहनिया प्रखंड के कई गांव को जोड़ दिया गया. नतीजा यह हुआ कि गांव की संख्या बढ़ती गयी, जिसके कारण आज कुल 107 गांव की बिजली पुसौली फीडर से ही चलता है, जहां पांच एमबीए का ट्रांसफॉर्मर लोड नहीं ले रहा है.
बोले एसडीओ
बिजली विभाग के एसडीओ डीके सिंह ने बताया कि बिजली की समस्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया था कि पुसौली बाजार के 10 गांव को बीज निगम से जोड़ा जायेगा. लेकिन, कुछ गांव के ग्रामीण को विरोध के कारण नहीं जुड़ सका है. लेकिन, पुलिस का सहयोग लेकर जोड़ने का कार्य किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें