कर्मनाशा : दुर्गावती थाना क्षेत्र के चेहरिया बाजार में रविवार की अर्धरात्रि मुरलीधर कसौधन के दरवाजे पर खड़ी पिकअप को चोर चुरा कर भाग निकले. लेकिन, पिकअप में लगे जीपीएस की मदद से पुलिस ने रात में ही पिकअप बरामद कर ली.
इस संबंध में वाहन स्वामी मुरलीधर कसौधन ने बताया कि रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये. रात दो बजे नींद खुली तो देखा कि दरवाजे पर पिकअप नहीं है. उसने तुरंत इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पिकअप की खोजबीन में जुट गयी. संयोग से जीपीएस रिचार्ज नहीं था. रात में ही जीपीएस को रिचार्ज किया गया. उसके बाद पिकअप का लोकेशन मिलने लगा. पता चला कि पिकअप कुल्हड़िया के समीप एक मंदिर के पास खड़ी है.
सूचना मिलते ही पुलिस वाहन मालिक के संग कुल्हड़िया के पास पहुंच गयी और पिकअप को बरामद कर थाने ले आयी. इस दौरान देखा गया कि पिकअप का तेल खत्म हो गया था, जिससे चोर पिकअप को छोड़ कर भाग निकले. वाहन में लगे जीपीएस से पिकअप का लोकेशन मिल गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर पिकअप को चुरा कर ईटही नहर से होते हुए कुल्हड़िया होकर जीटी रोड से भागने की फिराक में थे, लेकिन तेल खत्म हो जाने से वे विवश हो गये.