18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 पुलिसकर्मियों से भी वसूला गया जुर्माना

भभुआ सदर : अगर आप बाइक से बिना हेलमेट व कागजात के घर से कही जाने के लिए सोच रहे हैं, तो सतर्क हो जायें, नहीं तो बीच रास्ते में कही पर भी आपको हेलमेट सहित जरूरी कागजात नहीं रहने पर सौ से लेकर तीन हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता हैं. सोमवार […]

भभुआ सदर : अगर आप बाइक से बिना हेलमेट व कागजात के घर से कही जाने के लिए सोच रहे हैं, तो सतर्क हो जायें, नहीं तो बीच रास्ते में कही पर भी आपको हेलमेट सहित जरूरी कागजात नहीं रहने पर सौ से लेकर तीन हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता हैं.
सोमवार को एसडीपीओ अजय प्रसाद व जिला परिवहन पदाधिकारी भरत भूषण प्रसाद ने नगर थाने के समीप वाहन जांच अभियान चलाते हुए वैसे बाइक चालकों से हजारों रुपये का जुर्माना वसूलते हुए उन्हें आगे से हेलमेट सहित कागजात को दुरुस्त करा सड़क पर चलने की चेतावनी दी. इस दौरान यातायात नियमों के विरुद्ध 17 पुलिसकर्मी भी पकड़ाये, जिनसे जुर्माना वसूल किया गया, साथ ही नियमों को पालन करने की सख्त चेतावनी दी गयी है़
एसडीओ अजय प्रसाद की इस कार्रवाई से ब्लॉक मोड़ से लेकर सदर अस्पताल तक हड़कंप मच गया और बगैर कागजात व हेलमेट के फर्राटा भरने के फिराक में रहनेवाले जिले सहित बाहर के लोग जबरदस्त चेकिंग से बचने के लिए गली-मुहल्लों का चक्कर लगाने को विवश हो गये. एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि यह अभियान प्रत्येक दिन चलेगा और बिना कागजात व हेलमेट के चलनेवालों पर कार्रवाई कर उनसे जुर्माना वसूल किया जायेगा. उन्होंने पुलिस जवानों व अधीनस्थ अधिकारियों को बिना नंबर या कुछ भी लिखे हुए बाइक पर तीन लोगों को बैठाने व बिना हेलमेट के चलने पर भी तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगा दी हैं, उनका कहना था कि जब पुलिस के अधिकारी व जवान ही नियमों को तार-तार करेंगे तो आम पब्लिक को कैसे नियमों व कानून का पाठ पढ़ाया जायेगा. इसलिए, अगर अब जांच के दौरान या ऐसे भी बिना नियम कानून के जवान बाइक की सवारी करते पकड़े जाते हैं,
तो उन पर भी जुर्माना सहित अन्य दंड लगाया जायेगा. यहां तक कि इस मामले में वैसे कर्मियों व अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई के लिए विभाग को भी लिखा जायेगा. सोमवार को बाइक की धर पकड़ सहित मैजिक व अन्य सवारी वाहनों की जांच डीटीओ भरत भूषण प्रसाद द्वारा करते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें