21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई से निरोग रहता है प्राणी

बीडीओ ने गांवों में पहुंच कर जगाया स्वच्छता का अलख दुर्गावती : मनुष्य के जीवन में साफ-सफाई बहुमूल्य माना गया है. साफ-सफाई से ही मनुष्य स्वस्थ और निरोग रहता है. रोगों से बचने के लिए हमें सर्वप्रथम साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. उक्त बातें बुधवार को सावठ पंचायत के सावठ गांव […]

बीडीओ ने गांवों में पहुंच कर जगाया स्वच्छता का अलख
दुर्गावती : मनुष्य के जीवन में साफ-सफाई बहुमूल्य माना गया है. साफ-सफाई से ही मनुष्य स्वस्थ और निरोग रहता है. रोगों से बचने के लिए हमें सर्वप्रथम साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. उक्त बातें बुधवार को सावठ पंचायत के सावठ गांव पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार प्रसून ने स्वच्छता का अलख जगाते हुए लोगों को कही.
उन्होंने कहा कि मक्खियों से खानपान के सामान को सुरक्षित रखने के लिए ढक कर रखे, यदि कोई व्यक्ति खुले में शौच करता है, तो उसे गांव समाज के लोगों द्वारा चिह्नित कर एक सूची तैयार करके प्रखंड कार्यालय को दिया जाये. खुले में शौच करनेवालों को किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधाएं नहीं दी जायेंगी. मौके पर पंचायत मुखिया मकसूद अली, उपमुखिया मिथिलेश कुमार चौधरी, वार्ड सदस्य मंजू देवी, कुंती देवी, पंचायत सेवक सत्येंद्र नारायण सिंह, जीविका के प्रबंधक पिंटू चौधरी, आशा कार्यकर्ता आशिया बेगम, ग्राम रक्षा दल के सत्येंद्र सिंह व ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें