21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह धान क्रय केंद्र प्रभारियों पर करोड़ों रुपये गबन का केस

एसएफसी के जिला प्रबंधक ने चैनपुर, भभुआ व नुआंव थानों में प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन दुर्गावती के सीओ समेत चार लोगों पर पहले ही दर्ज करायी जा चुकी है प्राथमिकी 2013-14 में धान की नीलामी करने में गबन करने का मामला भभुआ कार्यालय : 2013-14 में जिले के नुआंव, चैनपुर, रामगढ़ व भभुआ क्रय […]

एसएफसी के जिला प्रबंधक ने चैनपुर, भभुआ व नुआंव थानों में प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन

दुर्गावती के सीओ समेत चार लोगों पर पहले ही दर्ज करायी जा चुकी है प्राथमिकी
2013-14 में धान की नीलामी करने में गबन करने का मामला
भभुआ कार्यालय : 2013-14 में जिले के नुआंव, चैनपुर, रामगढ़ व भभुआ क्रय केंद्रों के पांच प्रभारियों पर एसएफसी के जिला प्रबंधक अशोक सिंह द्वारा गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने उक्त क्रय केंद्रों के संबंधित थानों में प्राथमिकी के लिए आवेदन दे दिया है. नुआंव क्रय केंद्र एक के तत्कालीन क्रय केंद्र प्रभारी कमलेश तिवारी, चैनपुर क्रय केंद्र दो के तत्कालीन क्रय केंद्र प्रभारी अजय ठाकुर, भभुआ क्रय केंद्र एक व दो के क्रय केंद्र प्रभारी जर्नादन सिंह, चैनपुर क्रय केंद्र एक के क्रय केंद्र प्रभारी दिनकर कुमार, नुआंव क्रय केंद्र दो के क्रय केंद्र प्रभारी उमाशंकर सिंह के खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दरअसल, 2013-14 में डीएम के आदेश पर जिले के विभिन्न गोदामों में पड़े धान की नीलामी करायी गयी थी. लेकिन, उक्त क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा राज्य खाद्य निगम के मुख्यालय द्वारा निर्धारित न्यूनतम मूल्य 1715.47 पैसे के बजाय 830 प्रति क्विंटल की दर से नीलाम कर दी गयी, जिसके कारण करोड़ों रुपये का नुकसान निगम को हुआ. साथ ही, उक्त क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा जिसे नीलामी की निविदा मिली थी, उसे एसएफसी में पड़े पूर्ण धान न देकर करोड़ों के धान भी गबन कर लिये गये, जिसे लेकर उक्त क्रय केंद्र प्रभारियों पर गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नुआंव क्रय केंद्र दो के प्रभारी उमाशंकर सिंह पर दो करोड़ 89 लाख 96 हजार 455 रुपये गबन करने, चैनपुर क्रय केंद्र दो के प्रभारी अजय ठाकुर पर एक करोड़ छह लाख 27 हजार 332 रुपये, भभुआ क्रय केंद्र दो के क्रय केंद्र प्रभारी जर्नादन सिंह पर 43 लाख 39 हजार 15 रुपये गबन करने, चैनपुर क्रय केंद्र एक के क्रय केंद्र प्रभारी दिवाकर कुमार द्वारा एक करोड़ 54 लाख 84 हजार 245 रुपया गबन करने, नुआंव क्रय केंद्र एक के प्रभारी कमलेश तिवारी पर आठ करोड़ सात लाख 85 हजार 253 रुपये गबन करने, भभुआ क्रय केंद्र एक के प्रभारी हरेंद्र कुमार पर 45 लाख 28 हजार 950 रुपये गबन करने की प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. इससे पहले दुर्गावती के तत्कालीन सीओ चंद्रशेखर, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मोहम्मद असलम, चांद के क्रय केंद्र प्रभारी हरेंद्र कुमार, चांद के ही क्रय केंद्र प्रभारी नीरज सेठ पर करोड़ों रुपये गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें