Advertisement
देर से आने वाले अफसरों को दिखाया बाहर का रास्ता
भभुआ शहर : डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक जिलाधिकारी के द्वारा सुबह 11 बजे आहूत की गयी. बैठक में जिलाधिकारी तो अपने नियत समय पर पहुंच गये. लेकिन, जिले के बहुत से पदाधिकारी बैठक शुरू होने के बाद भी […]
भभुआ शहर : डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक जिलाधिकारी के द्वारा सुबह 11 बजे आहूत की गयी. बैठक में जिलाधिकारी तो अपने नियत समय पर पहुंच गये.
लेकिन, जिले के बहुत से पदाधिकारी बैठक शुरू होने के बाद भी समाहरणालय सभाकक्ष में उपस्थित नहीं हो सके. बैठक में ससमय उपस्थित नहीं होने पर डीएम ने अपने तल्ख तेवर दिखाते हुए देर से आनेवाले सभी पदाधिकारियों को सभाकक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी. इस कारण से बहुत से पदाधिकारियों को बैठक से बाहर रहना पड़ा. वहीं डीएम द्वारा जो पदाधिकारी बैठक में मौजूद नहीं थे. उनके एक दिन का वेतन काटने सहित स्पष्टीकरण की मांग करने का आदेश दिया. वही डीएम ने सभी अनुपस्थित पदाधिकारियों को भविष्य में ससमय बैठक में मौजूद रहने का भी आदेश दिया.
45 पदाधिकारी के एक दिन के वेतन पर लगी रोक : जिले में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में समय से नहीं पहुंचने वाले 45 पदाधिकारियों के एक दिन वेतन पर रोक के साथ-साथ उनसे स्पष्टीकरण की मांग करने का आदेश डीएम के द्वारा दिया गया. वही भविष्य में जिला के द्वारा आहूत होनेवाली बैठकों में समय से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया.
साथ ही डीएम के द्वारा सभी अधिकारियों के विभाग में चल रहे कार्यों को भी ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में देर से पहुंचनेवाले पदाधिकारियों में जिला कृषि पदाधिकारी भरत प्रसाद सिंह, डीपीआरओ मनोज कुमार गुप्ता, चांद बीडीओ कृष्णा कुमार सहित कई विभाग के पदाधिकारी व अनुमंडल व प्रखंड के पदाधिकारी शामिल थे.
30 सितंबर तक भभुआ अनुमंडल हो ओडीएफ : डीएम ने जिला समन्वय की बैठक में 30 सितंबर तक भभुआ अनुमंडल के सभी प्रखंडों को खुले में शौच मुक्त करने का आदेश दिया. उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है कि खुले में शौच मुक्त करने को लेकर पंचायतों में लोगों को अपने घरों में शौचालय बनाने के लिये सघन जन जागरूकता अभियान चलाये और लोगों को शौचालय बनाने को लेकर प्रेरित करें.
वही डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि पंचायत के गांवों में लोगों को खुले में शौच से होनेवाली बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर लोगों को शौचालय बनवाने के लिये मानसिक रूप से तैयार करें. वही पंचायत के सभी वार्डों में खुले में शौच नहीं करने की जागरूकता को लेकर सभी फ्लैक्स लगवायें. ताकि, लोगों में जागरूकता आ सके. वही फ्लैक्स को वार्डों में ऐसे जगहों पर लगाने का आदेश दिया. ताकि, वार्ड के सभी लोगों का ध्यान उक्त फ्लैक्स पर जा सके और लोग लगे फ्लैक्स के महत्व को समझ सकें.
वही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और बीडीओ को पंचायतों में सत्याग्रही के चयन करने का निर्देश दिया. वही सभी सत्याग्रही को सीटी, पहचान पत्र और टोपी मुहैया कराने का निर्देश दिया.
ताकि, पंचायत में सत्याग्रहियों की अलग पहचान हो सके और सत्याग्रही लोगों को सीटी बजा कर खुले में शौच नहीं करने का संकेत दे सके. खुले में शौच मुक्त करने को लेकर डीएम के द्वारा प्रखंडस्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करने का भी निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement