18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंटेनर ट्रक से अंगरेजी शराब को किया बरामद

केबिन से 17 पेटियों में 718 बोतल हरियाणा निर्मित अंगरेजी शराब पुलिस ने किया जब्त कर्मनाशा/दुर्गावती : दुर्गावती पुलिस ने गुप्त सूचना के अाधार पर भेरिया मोड़ के पास से मंगलवार की रात जीटी रोड से होकर दिल्ली से कोलकाता जा रही कंटेनर ट्रक के केबिन से 17 पेटियों में 718 बोतल हरियाणा निर्मित अंगरेजी […]

केबिन से 17 पेटियों में 718 बोतल हरियाणा निर्मित अंगरेजी शराब पुलिस ने किया जब्त
कर्मनाशा/दुर्गावती : दुर्गावती पुलिस ने गुप्त सूचना के अाधार पर भेरिया मोड़ के पास से मंगलवार की रात जीटी रोड से होकर दिल्ली से कोलकाता जा रही कंटेनर ट्रक के केबिन से 17 पेटियों में 718 बोतल हरियाणा निर्मित अंगरेजी शराब बरामद किया. साथ ही कंटेनर ट्रक के अंदर एक इनकम टैक्स के अधिकारी के वीआइपी घरेलू सामान लदे पाये गये, जिसे पुलिस ने थाने में सुरक्षित रख दिया है. फिलहाल पुलिस ने कंटेनर सहित शराब को जब्त कर लिया है.
क्या कहती हैं एसपी : कैमूर एसपी हरप्रीत कौर ने बुधवार को दुर्गावती थाने में पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक कंटेनर संख्या एचआर 1069 बी 0768 पर हरियाणा से शराब लोड कर बिहार की तरफ आ रही है. जो थोड़े ही देर में वह नौबतपुर के रास्ते बिहार सीमा में प्रवेश करनेवाली है.
सूचना पर उन्होंने दुर्गावती थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय को कंटेनर को पकड़ने का निर्देश दिया. इस पर दुर्गावती पुलिस ने भेरिया मोड़ के पास सड़क की नाकेबंदी कर उक्त कंटेनर के आने का इंतजार करने लगी. थोड़े ही देर में उक्त कंटेनर आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने उक्त कंटेनर को रोककर चालक से पूछताछ की. इसमें चालक ने बताया कि ट्रक के अंदर एक इनकम टैक्स अधिकारी का सामान लदा हुआ है. सामान दिल्ली से कोलकाता जा रहा है.
लेकिन, पुलिस को पक्की सूचना था कि कंटेनर के अंदर शराब लदा हुआ है. पुलिस ने कंटेनर के केबिन की तलाशी ली तो केबिन के अंदर 180 एमएल तथा 375 एमएल का 17 पेटियों मे 718 बोतल हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. पुलिस कंटेनर सहित शराब को जब्त कर थाने ले आयी. जहां कंटेनर चालक राम सिंह व खलासी शिव बाबू ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि कंटेनर में लदा घरेलू सामान सभी एक इनकम टैक्स अधिकारी का है, जो दिल्ली से लोड कर कोलकाता जा रहा था.वहीं, शराब का खेप हरियाणा से लोड होकर कैमूर के बैरिस्टर सिंह के यहां जा रहा था.
इसके लिए चालक ने 35000 रुपये अलग से शराब पहुंचाने का पार्टी से लिया था. इनकम टैक्स अधिकारी के घरेलू सामान के आड़ में शराब का खेप ले जा रहा था. चालक व खलासी दोनों टीपी नगर धूमनगंज इलाहाबाद के रहने वाले है.
बैरिस्टर सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी : एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि इसमें बरामद शराब व कंटेनर को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में शराब मंगाने वाले कैमूर के बैरिस्टर सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. पलवल हरियाणा निवासी शराब सप्लायर के यहां पुलिस को रवाना किया जा रहा है. पकड़े गये कंटेनर चालक व खलासी को संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है और इस धंधे में अन्य लोगों की संलिप्तता पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें