18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिछिबांध के तीन घरों में ढिबरी से लगी आग, सामान खाक

रामपुर : करमचट थाना क्षेत्र के बिछिबांध गांव के टोला में सोमवार की रात ढिबरी के गिरने से एक झोंपड़ी में आग ली गयी. आग की लपटें पास के दो और झोंपड़ी में पकड़ ली, जिससे हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पता चला है कि सोमवार की रात बिछिबांध गांव के परमेश्वर […]

रामपुर : करमचट थाना क्षेत्र के बिछिबांध गांव के टोला में सोमवार की रात ढिबरी के गिरने से एक झोंपड़ी में आग ली गयी. आग की लपटें पास के दो और झोंपड़ी में पकड़ ली, जिससे हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पता चला है कि सोमवार की रात बिछिबांध गांव के परमेश्वर सेवरी के घर में ढिबरी जला कर घर के लोग सोये हुए थे. रात के साढ़े 12 बजे ढिबरी किसी वश गिरने से झोंपड़ी में आग पकड़ ली, सोये लोगों किसी तरह जान बचा कर घर से बाहर निकले.
आसपास के लोग आग की लपटें देख घटनास्थल पर जुट गये. धीरे-धीरे आग की लपटें बगल के घर श्यामलाल सेवरी व मनीर सेवरी में भी लग गयी. मौके पर पहुंचे लोगों ने रात में ही आग पर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पानी डाल कर काबू पाया. हालांकि, बगल के दोनों घरों में सामान का नुकसान नहीं हुआ है.
हल्का घर ही जला है. लेकिन परमेश्वरी सेवरी के घर में बिस्तर, दरवाजा, चारपाई, एक क्विंटल चावल, गेहूं 50 किलो, नकद 600 रुपये, बक्सा, बरतन, भूसा आदि सामान जल कर खाक हो गया. आग से घर के किसी सदस्य को क्षति नहीं हुई है. लेकिन परमेश्वरी के पास भोजन बनाने तक के सामान नहीं है. घर के लोगों को दो जून की रोटी के लिए भी दूसरों का सहारा होना पड़ेगा. इस संबंध में सीओ अखिलेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार के आवेदन मिलने पर जांचोपरांत उचित मुआवजा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें