भभुआ शहर : शहर के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है. बिजली कनेक्शन नहीं लेकर चोरी छिपे बिजली का उपयोग कर रहे हैं, तो वे बिजली विभाग से तुरंत नया कनेक्शन ले ले.
नये उपभोक्ताओं को यह कनेक्शन बिजली विभाग द्वारा फ्री में दिया जा रहा है. बिजली विभाग के एसडीओ कुमार रंजन ने बताया कि शहर के नये उपभोक्ताओं को फीड बैक एजेंसी द्वारा फ्री में बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है. बिजली कनेक्शन नहीं लेकर चोरी छिपे बिजली का उपयोग करते पकड़े जानेवाले पर लोगों को जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा. यह भी बताया कि छह माह तक फ्री में नये उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने का काम किया जायेगा. बिजली विभाग के काउंटर नंबर दो पर फाॅर्म जमा कर सकते हैं.