Advertisement
अब तीसरी आंख से होगी चांदनी चौक की निगहबानी
पांच कैमरे रखेंगे चारों दिशाओं पर नजर एसडीएम रहेंगे 24 घंटे ऑनलाइन कनेक्ट मोहनिया सदर : मोहनिया की हृदयस्थली के नाम से प्रसिद्ध चांदनी चौक अब पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी. मोहनिया के इस अतिव्यस्तम स्थान को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन लंबे समय से विचार कर रहा था. इस […]
पांच कैमरे रखेंगे चारों दिशाओं पर नजर
एसडीएम रहेंगे 24 घंटे ऑनलाइन कनेक्ट
मोहनिया सदर : मोहनिया की हृदयस्थली के नाम से प्रसिद्ध चांदनी चौक अब पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी. मोहनिया के इस अतिव्यस्तम स्थान को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन लंबे समय से विचार कर रहा था.
इस पर अंतिम मुहर लग गयी और हाइ क्वालिटी के कैमरे लगाने की पहल 15 दिनों में शुरू हो जायेगी. इसके लिए सीसीटीवी कैमरा लगानेवाली एजेंसी और प्रशासन के बीच सहमति भी बन गयी है. इसको लेकर एजेंसी से आये कर्मी करुणा निदान से इसके सभी बिंदुओं का मुआयना भी कर लिया है. इन कैमरों के लगने से जहां प्रशासन को इस रिहायशी इलाके में होनेवाली घटनाओं पर नजर रखने में सहूलियत होगी. वहीं, आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवालों का भी बच पाना मुश्किल होगा.
पल-पल रहेगी हर गतिविधि पर एसडीएम की नजर: चांदनी चौक पर लगे इन सीसीटीवी कैमरे में कैद होनेवाली पल-पल की खबर पर एसडीएम की नजर रहेगी. इसके लिए टेलीविजन नहीं बल्कि ऑनलाइन एसडीएम कनेक्ट रहेंगे. देश के किसी भी भाग में बैठे उक्त पदाधिकारी यहां की हर गतिविधि को आसानी से अपने मोबाइल पर देखते रहेंगे.
इसके लिए एसडीएम के सरकारी मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी को इससे जोड़ दिया जायेगा. चांदनी चौक से एसडीएम आवास की दूरी लगभग एक किमी होने की वजह से चांदनी चौक से आवास तक वायर ले जाने में सात किमी की दूरी तक लगनेवाले खर्च से बचने व आवास पर एलसीडी न लगा कर सीधे ऑनलाइन कनेक्ट कर दिया जायेगा.
कैमरा लगने से क्या होगा फायदा: इन कैमरों के लगने से अतिव्यस्तम चांदनी चौक पर होनेवाली सभी गतिविधियों पर पूरी तरह प्रशासन की नजर रहेगी. यहां बड़े प्रतिष्ठानों के साथ कई बैंक भी मौजूद हैं, जहां प्रतिदिन करोड़ों के लेन-देन होते हैं.
इसके साथ ही मुहर्रम में ताजिया, नवरात में दुर्गा पंडाल व शिव बारात की भव्य झांकी इसी रास्तें से हो कर निकलती है. साथ ही पहले इस एरिया में दिन व रात में कई आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं. इस पर काफी हद तक प्रतिबंध भी लग जायेगा. सड़क दुर्घटना सहित किसी भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवालों तक आसानी से पुलिस पहुंच सकेगी.
कहां-कहां लगाये जायेंगे कैमरे
बताया जाता है कि चांदनी चौक पर एक पोल लगाया जायेगा, जिस पर तीन कैमरा लगाये जायेंगे. इसमें एक सबसे भीड़-भाड़ वाली जगह स्टुवरगंज, दूसरा कैमरा सासाराम की तरफ जानेवाली सर्विस लेन और तीसरा कैमरा वाराणसी की तरफ जानेवाली सड़क पर होगी. चौथा कैमरा चांदनी चौक के जीटी रोड के ओवरब्रिज के अंदर लगाया जायेगा. अंतिम और पांचवां ऐसे स्थान पर लगाया जायेगा जो मोहनिया-भभुआ पथ सहित बस स्टैंड में होनेवाली हर गतिविधि को कैद करेगा, ये कैमरा 32 एक्स जूम पावर के रहेंगे, जो हर एक गतिविधि को बिल्कुल बारीकी से कैद करेगा.
ताकि, प्रशासन को कैमरा खंगालने के दौरान अच्छी क्वालिटी का फीचर मिल सके, जिससे आपराधिक कार्यों को अंजाम देनेवालों की स्पष्ट पहचान हो सके. बिजली कटने पर इसे चालू रखने के लिए उक्त पोल पर बॉक्स लगा कर उसमें सौर ऊर्जा संचालित बैटरी लगायी जायेगी, जो बिजली कटते ही ऑटोमैटिक तरीके से तुरंत कैमरा को पावर सप्लाइ देने लगेगी, जिससे निर्बाध रूप से 24 घंटा कैमरा चलता रहेगा. दो टीवी का हार्ड डिस्क सर्विलेंस लगाया जायेगा, जो लगभग एक सप्ताह तक कैद तसवीरों का रिकार्ड रखेगा. इन कैमरों को लगाने में 92650 रुपये की लागत आयेगी.
व्यवसायियों का होता है आना-जाना
जिले में मोहनिया को बिजनेस हब के नाम से जाना जाता है. यहां नेशनल हाइवे सड़कों व ग्रैंड रेल लाइन का मानों जाल सा बिछा है. मोहनिया तीन नेशनल हाइवे व ग्रैंड रेल लाइन के बीच स्थित है. यातायात की दृष्टि से यह स्थान व्यापार के लिए बहुत ही सुगम है. यहां अन्य जिलों के साथ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी बड़ी संख्या में बड़े व छोटे व्यवसायियों का आना-जाना होता है. इतना ही नहीं बिजनेस हब होने से बाहर के लोग यहां जमीन तक खरीद कर व्यापार को गति दे रहे हैं.
बोले एसडीएम
एसडीएम शिव कुमार राउत ने बताया कि चांदनी चौक पर कैमरा लगाने के लिए डीएम साहेब ने कहा था. इसके लिए एजेंसी से बात हो रही है, जल्द ही कैमरे लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement