21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंगई से शिक्षक दहशत में स्कूल बंद कर पहुंचे कलेक्ट्रेट

हेडमास्टर ने सोनहन थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी भभुआ नगर : सदर प्रखंड के सोनहन थानाक्षेत्र के महाबल भृगुनाथ इंटरस्तरीय स्कूल, कोरिगांवा बहेरा, में स्कूल भूमिदाता की दबंगई से शिक्षकों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी. शुक्रवार को इस मामले को लेकर स्कूल के सभी शिक्षक जिले के वरीय अधिकारियों से मिलने पहुंचे. स्कूल के […]

हेडमास्टर ने सोनहन थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
भभुआ नगर : सदर प्रखंड के सोनहन थानाक्षेत्र के महाबल भृगुनाथ इंटरस्तरीय स्कूल, कोरिगांवा बहेरा, में स्कूल भूमिदाता की दबंगई से शिक्षकों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी. शुक्रवार को इस मामले को लेकर स्कूल के सभी शिक्षक जिले के वरीय अधिकारियों से मिलने पहुंचे. स्कूल के प्रधानाध्यापक दूधनाथ राम ने बताया कि गांव के मनोज कुमार सिंह स्कूल से सटे तालाब में जबरदस्ती सिंघाड़ा का बीज डलवा रहे थे. जबकि, तालाब की देखरेख का जिम्मा स्कूल प्रबंधन के पास है. मना करने पर मनोज कुमार ने स्कूल में पहुंच कर कार्यालय में अपशब्द का प्रयोग करते हुए जान मारने की धमकी दी. इस मामले में हेडमास्टर द्वारा सोनहन थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.
दबंगई से स्कूल के सभी शिक्षक काफी सहमे हुए हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर डीएम, एसडीओ व डीइओ से भी मिलें. स्कूल में लगभग 600 बच्चे नामांकित हैं. शिक्षकों ने बताया कि मौजूदा हालत में वहां पठन-पाठन की व्यवस्था सुचारू ढंग से चलाना काफी मुश्किल है. इस दौरान धीरंजय कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार, धमेंद्र चौबे व दिनेश कुमार आदि मौजूद थे. सोनहन थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, आगे की कार्रवाई जारी है.
क्या कहते हैं डीइओ
शिक्षकों का एक शिष्टमंडल इस मामले को लेकर मिला है. मामले की स्थलीय जांच करायी जायेगी. स्कूल के शैक्षणिक माहौल को खराब करनेवाले व्यक्ति के विरुद्ध जांचोंपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
यदुवंश राम, प्रभारी डीइओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें