Advertisement
अधिवक्ता की मौत, आक्रोश में लोगों ने जाम की सड़क
शव को सड़क पर रख फिर से गांव के सामने स्पीड ब्रेकर बनाने की उठायी मांग भभुआ सदर : मंगलवार को भभुआ-मोहनिया सड़क पर रतवार गांव के समीप ट्रक के धक्के से बाइक सवार एक युवा अधिवक्ता की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक अधिवक्ता 30 वर्षीय भोला पांडेय मोहनिया थाना क्षेत्र के […]
शव को सड़क पर रख फिर से गांव के सामने स्पीड ब्रेकर बनाने की उठायी मांग
भभुआ सदर : मंगलवार को भभुआ-मोहनिया सड़क पर रतवार गांव के समीप ट्रक के धक्के से बाइक सवार एक युवा अधिवक्ता की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक अधिवक्ता 30 वर्षीय भोला पांडेय मोहनिया थाना क्षेत्र के बहुदरा गांव के रहनेवाले थे. दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. उधर, घटना से आक्रोशित रतवार व उसके आसपास के ग्रामीणों ने अधिवक्ता के शव को सड़क पर रख कर भभुआ-मोहनिया सड़क को जाम कर दिया. युवक की मौत व सड़क जाम की सूचना पर भभुआ थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह दल बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर बैठे लोगों को समझाने का प्रयास किया.
लेकिन, लोग सड़क से हटने को तैयार नहीं हुए. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि गांव के सामने ब्रेकर हटा दिये जाने के चलते अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. लोग प्रशासन से पुन: उक्त स्थान पर ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे. हालांकि, थानाध्यक्ष के काफी समझाने और दिये गये आश्वासन पर लोग सड़क से हटने को तैयार हुए और लगभग एक घंटे बाद सड़क जाम हटते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पिता को भभुआ छोड़ कर जा रहे थे मोहनिया: सड़क दुर्घटना में असमय काल कवलित हुए युवा अधिवक्ता भोला पांडेय मंगलवार को अपने दस्ता नवीस पिता रामाकांत पांडेय को बाइक से भभुआ कचहरी छोड़ने आये थे. सुबह 10:15 बजे पिता को कचहरी में छोड़ कर वह पुन: मोहनिया जा रहे थे.
अधिवक्ता मोहनिया कोर्ट में वकालत के साथ-साथ जमीन खरीद बिक्री का काम करते थे. मोहनिया जाने के दौरान ही रतवार गांव के समीप मोहनिया की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक ने अधिवक्ता को सामने से धक्का मार दिया, जिससे वह बाइक सहित सड़क पर जा गिरे और सिर में गंभीर चोट आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement