Advertisement
सिक्के को लेकर सब्जी मंडी में दुकानदार व ग्राहक में हाथापाई
थोक दुकानदारों ने एक-दो का सिक्का लेने से किया इनकार, छोटे दुकानदारों के लिए बनी मुसीबत भभुआ सदर : शहर में सिक्के की खनक अब लोगों में घबराहट पैदा करने लगी है. ग्राहक के लाये गये एक दो से 10 तक के सिक्के लेने के जगह शहर के दुकानदार बिना सामान दिये ग्राहकों को वापस […]
थोक दुकानदारों ने एक-दो का सिक्का लेने से किया इनकार, छोटे दुकानदारों के लिए बनी मुसीबत
भभुआ सदर : शहर में सिक्के की खनक अब लोगों में घबराहट पैदा करने लगी है. ग्राहक के लाये गये एक दो से 10 तक के सिक्के लेने के जगह शहर के दुकानदार बिना सामान दिये ग्राहकों को वापस लौटा दे रहे हैं. गुरुवार को सिक्के को लेकर ही सब्जीमंडी रोड में एक दुकानदार व ग्राहक के बीच मारपीट होते-होते बची. हुआ यूं कि एक व्यक्ति ने मंडी स्थित एक किराना दुकान से सामान खरीदा, लेकिन दाम देने के वक्त ग्राहक के हाथ में ढेर सारे सिक्के देख उसने सामान देने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों बहस करने लगे. गनीमत रही कि शोर पर काफी लोग जुट गये और मामले में हस्तक्षेप करते हुए झगड़े को सलटाया. शहर के किराना व्यवसायी संजय अग्रवाल ने सिक्के नहीं लेने के संबंध में बताया कि नोटबंदी के बाद से ही हमलोगों के पास काफी सारा रेजगारी इकट्ठा हो गया है.
जमा सिक्के को लेकर बैंक जाते हैं तो बैंक के कर्मचारी आनाकानी करने लगते हैं या फिर गिनती का बहाना बना लेने से ही इनकार कर दे रहे हैं. अब हमलोग से बैंक ही सिक्का लेने में असमर्थता जता रहा है, तो हम ग्राहकों से और सिक्के लेकर कहां रखेंगे. उधर, शहर के मुन्ना पंडित, विजय प्रजापति का कहना था कि सब्जी लेने में तो सिक्का चल जा रहा है. लेकिन, किराना दुकानवाले या थोक विक्रेता सिक्का लेने में आनाकानी कर रहे हैं. आलम यहां तक पहुंच जा रहा कि या तो दुकानदार सिक्के के लिए ग्राहकों से झगड़ पड़ रहे हैं या फिर तौला व बंधा सामान भी सिक्के की वजह से रख देने को कह रहे हैं. शहर में सिक्के को लेकर बढ़ी परेशानी पर इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में अभी किसी प्रकार की शिकायत लोगों द्वारा नहीं की गयी है. अगर, लोग शिकायत लेकर आते हैं तो उनकी समस्या पर जरूर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement