Advertisement
पानी की वजह से कस्तूरबा की कई छात्राएं बीमार
अधिकारियों की जांच में मिलीं काफी अनियमितता कर्मनाशा/दुर्गावती : स्टेशन रोड दुर्गावती स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की एक दर्जन से ज्यादा छात्राएं शुद्ध पानी नहीं मिलने से बीमार हो गयी हैं. उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बीमार सभी छात्राएं उल्टी व दस्त से पीड़ित हैं. छात्राओं के उल्टी व दस्त […]
अधिकारियों की जांच में मिलीं काफी अनियमितता
कर्मनाशा/दुर्गावती : स्टेशन रोड दुर्गावती स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की एक दर्जन से ज्यादा छात्राएं शुद्ध पानी नहीं मिलने से बीमार हो गयी हैं. उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बीमार सभी छात्राएं उल्टी व दस्त से पीड़ित हैं. छात्राओं के उल्टी व दस्त से बीमार होने का सिलसिला 25 जून से ही चल रहा है.
गौरतलब है कि स्टेशन रोड दुर्गावती स्थित आवासीय विद्यालय में कुल 43 छात्राओं का नामांकन हुआ है, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा छात्राएं 25 जून से ही बीमार चल रही हैं. शुक्रवार की सुबह उल्टी दस्त से पीड़ित छात्राओं में शामिल संजीरा (12), सोमन कुमारी (14), आयुषी (14), पूजा (14), दुर्गा कुमारी (14), ज्योति (13) व ममता (10) को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान संजीरा, सोमन, आयुषी, पूजा व दुर्गा की तबीयत ठीक हो जाने पर चिकित्सकों ने इन छात्राओं को कस्तूरबा विद्यालय भेज दिया.
वहीं ज्योति व ममता का इलाज चल रहा है. 27 जून को नेहा (12), रेखा (10), पुष्पा (10), सैल्फा (12) व पूजा 14 वर्ष को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर उनका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया था. इसी तरह 25 जून से ही कस्तूरबा की छात्राएं बीमार चल रही हैं. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डेन के अनुसार विद्यालय में लगा आरओ मशीन खराब हो गया है, जिसके चलते छात्राएं बाहर का पानी पी रही है.
पहुंची अधिकारियों की टीम
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं के बीमार होने की सूचना पर शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्यदेव प्रसाद, चाइल्ड लाइन की टीम के लीडर विनोद कुमार व जिला समन्वयक कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय को-अॉर्डिनेटर मिथिलेश कुमार विद्यालय पहुंच कर जांच पड़ताल की.
जांच के क्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्यदेव प्रसाद ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय में कुल 43 बच्चे नामांकित हैं, जिसमें शुक्रवार को 22 बच्चे उपस्थित मिले. उन्होंने बताया कि बच्चों को शुक्रवार को नाश्ता नहीं मिला है. भोजन में खिचड़ी बनी है. विद्यालय में मेनू के अनुसार बच्चों को भोजन व नाश्ता नहीं मिल रहा है.
उन्होंने बताया कि कस्तूरबा की वार्डन को छात्राओं के लिए शुद्ध पेयजल मंगाकर देने का निर्देश दिया गया है. वैसे जांच में काफी अनियमितता पायी गयी है और इसकी जांच रिपोर्ट जिला के वरीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेजा जायेगा. कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं की बीमार होने की सूचना पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों की टीम शुक्रवार को विद्यालय में पहुंच कर छात्राओं के स्वास्थ्य के बारे में जांच की. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक शांति कुमार मांझी ने बताया कि बीमार छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें जरूरी दवाइयां दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement