Advertisement
सुबह हुआ अगवा दोपहर में लौटा घर
कोचिंग के लिए निकला था छात्र, खुद ही फोन कर बतायी अपहरण की बात भभुआ कार्यालय : शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे कोचिंग जाने के क्रम में पंकज कुमार नामक छात्र के अपहरण की खबर उसके भाई प्रिंस कुमार द्वारा भभुआ थाने में दी गयी. हालांकि दो घंटे बाद छात्र खुद वापस आ […]
कोचिंग के लिए निकला था छात्र, खुद ही फोन कर बतायी अपहरण की बात
भभुआ कार्यालय : शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे कोचिंग जाने के क्रम में पंकज कुमार नामक छात्र के अपहरण की खबर उसके भाई प्रिंस कुमार द्वारा भभुआ थाने में दी गयी. हालांकि दो घंटे बाद छात्र खुद वापस आ गया. गौरतलब है कि छात्र के अपहरण की सूचना के बाद पुलिस अचानक बेचैन हो गयी और संबंधित कोचिंग सहित कई जगहों पर पूछताछ व लड़के के बरामदगी में जुट गयी.
उक्त छात्र के बड़े भाई प्रिंस व परिजनों ने भभुआ थाने में पहुंच कर बताया कि पंकज आइएससी में पढ़ता है. वह घर से 10 बजे चकबंदी रोड स्थित डीआरडी क्लासेज कोचिंग संस्थान के लिए निकला था. इसी दौरान किसी ने उसका अपहरण कर लिया है. पंकज ने अपने भाई के मोबाइल पर 10 बज कर 22 मिनट पर फोन कर बताया कि उसे किडनैप करके मोहनिया की तरफ ले जाया जा रहा है. इसके बाद फोन कट गया.
भभुआ थाने की पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए शहर के चारों तरफ वाहन चेकिंग शुरू करा दी. वहीं थानेदार राकेश कुमार, एसपी के डीआइयू में कार्यरत धनंजय कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर रविशंकर सहित पुलिसकर्मी चकबंदी रोड स्थित डीआरडी क्लासेज कोचिंग संस्थान पहुंचे व कोचिंग के डायरेक्टर सहित छात्र-छात्राओं से पूछताछ की.
पूछताछ में ही पुलिस को यह स्पष्ट हो गया कि यह अपहरण का मामला नहीं है. बल्कि मामला कुछ और ही है. पुलिस को मिले सुराग के जैसे ही आगे की कार्रवाई शुरू हुई, उक्त छात्र अपने घर वापस लौट आया. इसके बाद पुलिस सहित परिजनों ने राहत की सांस ली. छात्र से पुलिस पूछताछ करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement