18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप अध्यक्ष व वार्ड पार्षद पर कोर्ट में दो-दो परिवाद

भभुआ कार्यालय : नगर पर्षद के वार्ड 12 के पार्षद व नगर पर्षद अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य व वार्ड 11 की पार्षद प्रीति कुमारी के खिलाफ व्यवहार न्यायालय के सबजज प्रथम के पास 22 जून को दो-दो परिवाद दायर किये गये हैं. उक्त दोनों परिवाद में नगर पर्षद अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य व पार्षद प्रीति […]

भभुआ कार्यालय : नगर पर्षद के वार्ड 12 के पार्षद व नगर पर्षद अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य व वार्ड 11 की पार्षद प्रीति कुमारी के खिलाफ व्यवहार न्यायालय के सबजज प्रथम के पास 22 जून को दो-दो परिवाद दायर किये गये हैं. उक्त दोनों परिवाद में नगर पर्षद अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य व पार्षद प्रीति कुमारी के खिलाफ चुनाव के नामांकन पत्र में गलत हलफनामा देने का आरोप लगाया गया है. जैनेंद्र कुमार आर्य के खिलाफ वार्ड 12 की प्रत्याशी व पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह उर्फ मलाई सिंह की बहन अंजू देवी व संतोष पांडेय के द्वारा दो अलग-अलग परिवाद दायर किये गये हैं.
वहीं, वार्ड 11 की पार्षद प्रीति कुमारी के खिलाफ वार्ड 11 से प्रत्याशी रहीं पूनम देवी व भिख्खी साह के द्वारा भी दो अलग-अलग परिवाद दायर किये गये हैं. दोनों लोगों के खिलाफ 22 जून को व्यवहार न्यायालय के सबजज प्रथम में परिवाद दायर किया गया है.
नगर पर्षद अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य के खिलाफ अंजू देवी व संतोष पांडेय द्वारा दायर परिवाद में आरोप लगाया गया है कि निकाय चुनाव में वार्ड 12 से प्रत्याशी रहे जैनेंद्र कुमार आर्य द्वारा गलत हलफनामा नामांकन पत्र में दिया गया है. उनके द्वारा नामांकन पत्र में जानबूझ कर कई तथ्यों को छुपाया गया है.
जैनेंद्र कुमार आर्य के खिलाफ भभुआ थाने में अपराधिक मुकदमा दर्ज है. उनके ऊपर पुलिस द्वारा आरोप पत्र भी समर्पित किया गया है, जिसे उन्होंने नामांकन पत्र में नहीं भरा है और उक्त आपराधिक मुकदमे को छुपा लिया है. वहीं श्री आर्य ने अपने व अपने परिवार के संपत्ति के ब्योरे में भी गलत जानकारी दी है.
वहीं वार्ड 11 की पार्षद प्रीति कुमारी के खिलाफ वार्ड 11 से प्रत्याशी रही पूनम देवी व भिख्खी साह द्वारा दायर किये गये परिवाद में आरोप लगाया गया है कि प्रीति कुमारी ने भी निकाय चुनाव के नामांकन पत्र में गलत हलफनामा दायर किया. लोहार जाति की होते हुए बढ़ई जाति का गलत जाति प्रमाणपत्र बनवा चुनाव लड़ा है.
वहीं 2008 के बाद तीन बच्चा होने की बात को भी नामांकन पत्र में चुनाव लड़ने के लिए छुपा लिया है. गौरतलब है कि उक्त मामले की शिकायत नगर पर्षद के पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह उर्फ मलाई सिंह द्वारा पहले भी राज्य निर्वाचन आयोग एवं निर्वाची पदाधिकारी भभुआ से की गयी थी. इसके बाद पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष की बहन एवं वार्ड 12 के प्रत्याशी अंजू देवी एवं वार्ड 11 से प्रत्याशी पूनम देवी द्वारा न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें