Advertisement
ईंट-भट्ठा चलानेवाले का रेलवेलाइन पर मिला शव
मृतक के परिजनों ने चार लोगों पर हत्या करने का लगाया आरोप कर्मनाशा/दुर्गावती : धनेछा स्टेशन से पूरब धरहरा पुल के पास रेलवे लाइन पर बुधवार की सुबह ईंट-भट्ठा मालिक 40 वर्षीय टीपू केवट का शव दो भागों में कटा हुआ मिलने से सनसनी फैल गयी. बुधवार की सुबह जब धरहरा गांव के ग्रामीण शौच […]
मृतक के परिजनों ने चार लोगों पर हत्या करने का लगाया आरोप
कर्मनाशा/दुर्गावती : धनेछा स्टेशन से पूरब धरहरा पुल के पास रेलवे लाइन पर बुधवार की सुबह ईंट-भट्ठा मालिक 40 वर्षीय टीपू केवट का शव दो भागों में कटा हुआ मिलने से सनसनी फैल गयी. बुधवार की सुबह जब धरहरा गांव के ग्रामीण शौच करने के लिए रेलवे लाइन की तरफ जा रहे थे, तो देखा कि एक शव रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ है. घटना की सूचना गांव में मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गयी और भीड़ ने ही मृतक की शिनाख्त ईट भट्ठा चलानेवाले टीपू केवट के रूप में की. मृतक दुर्गावती कैमूर का निवासी बताया जाता है.
मृतक का भाई अविनाश कुमार ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ राजकीय रेल थाना भभुआ रोड में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि 27 जून की शाम पैसे की लेन देन को लेकर ईंट भट्ठे पर पहुंच कर रोहुआ गांव के 4 लोगों ने भाई के साथ मारपीट की थी और अंजाम भुगतने को धमकी दी थी. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. उधर, घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही.
डूबा था कर्ज में: ग्रामीणों के अनुसार टीपू केवट कर्ज में डूबा हुआ था. वह अपनी जमीन बेच कर कर्ज अदा करना चाह रहा था. इसको लेकर मंगलवार की रात्रि परिजनों से बहस भी हुई थी.
परिजन नहीं चाह रहे थे कि जमीन को बेचा जाये. जमीन बेचने का विरोध करने पर वह रात में ही जान दे देने की बात कहते हुए बाइक से घर से निकल पड़ा था. टीपू केवट के घर से निकलने के कुछ देर बाद उसकी काफी खोजबीन भी की गयी. लेकिन, उसका कही कोई अता-पता नहीं चल सका. बुधवार की सुबह उसका शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिला तथा मोटरसाइकिल बगल में खड़ी पायी गयी. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक अंबिका यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement