25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला निगरानी समिति करेगी ध्वस्त नाले व सड़क की जांच

अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामनेवाली गली में 40 लाख की लागत से सड़क व नाले का हुआ था निर्माण एक साल में ही नालके के साथ सड़क भी हो गयी थी ध्वस्त भभुआ कार्यालय : शहर के अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने वार्ड 11 में 40 लाख की लागत से बने सड़क व नाला का […]

अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामनेवाली गली में 40 लाख की लागत से सड़क व नाले का हुआ था निर्माण
एक साल में ही नालके के साथ सड़क भी हो गयी थी ध्वस्त
भभुआ कार्यालय : शहर के अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने वार्ड 11 में 40 लाख की लागत से बने सड़क व नाला का एक साल में ही ध्वस्त हो जाने की जांच जिला निगरानी समिति द्वारा की जायेगी. प्रभात खबर द्वारा 26 जून के अंक में ”नप ने नाले में बहाया 40 लाख” शीर्षक से खबर छपने के बाद जिला प्रशासन उक्त नाला व सड़क के निर्माण में अनियमितता को लेकर हरकत में आयी है.
मंगलवार को डीएम ने वार्ड 11 के उक्त नाले व सड़क की जांच जिला निगरानी समिति से कराने का आदेश दिया है. जिला निगरानी समिति की तीन सदस्यीय टीम जिसमें एडीएम, डीएसपी सदर व वरीय उपसमाहर्ता द्वारा जांच की जायेगी. मंगलवार को डीएम के साथ हुई बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 2014 में उक्त नाला व सड़क का निर्माण हुआ था. जहां तक एक साल में ध्वस्त होने की बात है तो इसके अब कोई साक्ष्य वहां मौजूद नहीं है.
क्योंकि, नप अध्यक्ष द्वारा बिना कोई योजना पास हुए ही प्राइवेट जेसीबी से उक्त नाले व सड़क की खुदाई कर दी गयी है. उक्त बैठक में नप अध्यक्ष ने कहा कि उक्त नाले के ध्वस्त हो जाने के कारण वार्ड 11 व 12 में जलजमाव हो रहा था और वहां के लोगों के घरों में पानी घुस रहा था, जिसके कारण उक्त वार्डों के लोगों द्वारा लिखित शिकायत दिये जाने पर बाध्य होकर उन्होंने उक्त नाले की खुदाई करायी है. डीएम ने पूरे मामले की जांच निगरानी समिति से कराने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें