18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार ईद में डिजाइनर कुरता-पाजामा

त्योहार. शहर के बाजार देर रात तक गुलजार, रंग-बिरंगी सेवइयां लोगों को कर रहीं आकर्षित भभुआ सदर : ईद का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, बाजारों की रौनक बढ़ती जा रही है. शहर के बाजार देर रात तक गुलजार रहने लगे हैं. 26 या 27 जून को मनाये जानेवाले ईद के लिए अब उलटी […]

त्योहार. शहर के बाजार देर रात तक गुलजार, रंग-बिरंगी सेवइयां लोगों को कर रहीं आकर्षित

भभुआ सदर : ईद का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, बाजारों की रौनक बढ़ती जा रही है. शहर के बाजार देर रात तक गुलजार रहने लगे हैं. 26 या 27 जून को मनाये जानेवाले ईद के लिए अब उलटी गिनती शुरू हो गयी है. 30 दिनों तक रमजान के पाक महीने में रोजा रखने के बाद आनेवाले ईद को लेकर बाजारों में चहल-पहल तेज हो गयी है. सड़क किनारे सेवइयां, खजूर, फल आदि का दुकानें सजने लगी हैं. सड़क किनारे ठेलों पर सजी रंग-बिरंगी सेवइयां लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं.
दूसरी तरफ कपड़े व रेडिमेड की दुकानों पर भी ग्राहकों का भीड़ उमड़ रही है. दुकान ग्राहकों से भरे पड़े नजर आने लगे हैं. वैसे रमजान में बाजार की रौनक कई गुना बढ़ जाती है. कहीं मुलायम टोपी, कहीं हार्ड टोपी, रूमाल तो कहीं इत्र आदि की बिक्री जोरों पर चल रही है. शहर के एकता चौक, पश्चिम बाजार, पुराना चौक, पटेल चौक, कचहरी रोड सहित अन्य जगहों पर टोपी व खान-पान की दुकानें सजी हुई हैं. रेडिमेड व कपड़े की दुकानों पर नये डिजाइन के कशीदाकारी किये हुए तरह-तरह के कुरते व पायजामे की अधिक डिमांड है.
कपड़े व टोपी की डिमांड सबसे अधिक
सेवइयां 70-90 रुपये
टोपी 10 -50 रुपये
पाजामा-कुरता साधारण 400- 800 रुपये
पाजामा-कुरता डिजाइनर600-1500 रुपये
शृंगार की दुकानों में महिलाओं की भीड़
ईद को लेकर बाजार पूरी तरह सज गया है. महिलाओं व युवतियों को लुभाने के लिए बाजारों में तरह-तरह के सलवार, सूट, साड़ियां एवं चूड़ियों से बाजार पट गया है. इसके साथ ही बच्चों के खास तरह के ड्रेस बाजार में आये हुए है. दुकानों में चमचमाते जरी वाला लहंगा से लेकर बाजीराव मस्तानी सूट, पटियाला सूट, कॉटन डिजाइन सूट खूब मिल रहे है.
महिलाओं के साथ बच्चों की चहलकदमी से दुकान गुलजार हो गये हैं. शृंगार की दुकानों में तरह-तरह की चूड़ियां, काजल व मेंहदी लेने के लिए महिलाओं व युवतियों की भीड़ लग रही है. इस बार परंपरागत कपड़ों को फैशनेबुल लुक में बाजारों में उतरा गया है. युवतियों व महिलाएं नेट वर्क, प्लाजों विद लौंग कुर्ता साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज व ईरानी हिजाब ले रही है. शृंगार के दुकानों पर मल्टी कलर में चूड़ी के साथ बड़े-बड़े झूमके खूब मिल रहा है. महिलाएं डिजाइर चप्पल ले रही हैं. ईद को लेकर जरी वाला चप्पल बाजारों में इस बार खूब दिख रहा है.
रेडिमेड व टेलर दुकानों की ओर रुख रह रहे लोग
खरीदारी करने आये शाहरूख व नसीम ने बताया कि पहले खरीदारी इसलिए कर ले रहे हैं. क्योंकि, बाद में अच्छे डिजाइन का सामान खत्म हो जाता है. ईद के चंद दिनों पहले बाजार में काफी भीड़ बढ़ जाती है, जिससे खरीदारी में परेशानी होती है. जुबैदा, नूसरत, आलिया आदि ने बताया कि ईद की खुशी में बच्चे कपड़े सहित अन्य सामान खरीदने की जीद कर रहे हैं. रेडिमेड दुकान के अलावा टेलर दुकान पर भी कपड़ा सिलवानेवालों का लोड बढ़ा हुआ है. अपने घर से दूरदराज रहनेवाले लोग भी ईद मनाने के लिए अपने घर की ओर रुख कर रहे हैं. छोटकी पुल स्थित टेलर मास्टर मोहम्मद बादशाह ने कहा कि आम दिनों की अपेक्षा ईद के मौके पर दोगुना लोड आ जाता है.
बच्चों का जोर टोपी व रूमाल पर ज्यादा
एकता चौक पर सेवइयां की दुकान लगाये मोहम्मद खान ने कहा कि ईद का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे बाजार में भीड़ बढ़ रही है. लोग अपनी पसंद के अनुसार खरीदारी करते हैं. बाजार में सेवइयां तीन भाव में बिक रही हैं. बाजार में टोपी, रूमाल व इत्र की दुकान लगाये दुकानदार सदाब ने बताया कि लोग नये-नये डिजाइन के सामान की खरीदारी कर रहे हैं. खास कर बच्चों के लिए रूमाल व टोपी की कई डिजाइनों में उपलब्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें