अरवल : सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा प्रारंभ होने के बाद सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सिविल सर्जन ने ओपीडी पंजीयन कक्ष, दवा वितरण काउंटर सहित विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया गया. सिविल सर्जन ने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि सदर अस्पताल में समय से आना होगा. जो समय से नहीं आयेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ड्यूटी नहीं करना है तो नौकरी छोड़ दें और अपने घर पर रहें.
अगर नौकरी करनी है तो समय से सदर अस्पताल में ड्यूटी पर चिकित्सकों को आना होगा. चाहे कोई क्यों न हो. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में कोताही बरतनेवाले चिकित्सकों को बख्शा नहीं जायेगा. सीएस ने सदर अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि लगातार मॉनीटरिंग करते रहे. जो भी सर्दी, खांसी एवं सांस लेने वाले दिक्कत होनेवाले मरीज को अलग व्यवस्था करेंगे. उनकी जांच भी सही तरीके से करेंगे. इस दौरान सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमण आर्यभट्ट, डॉ उमेश प्रसाद, डॉ नीरज कुमार प्रभात, अस्पताल प्रबंधक ललन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.