जहानाबाद सदर : जिले के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग घटनाओं में तेरह व्यक्ति घायल हो गये, जिनका इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना में परसबिगहा थाना क्षेत्र के पंडुई के गांव निवासी कन्हैया कुमारी जमीन विवाद में घायल हो गयी.
नगर थाना क्षेत्र के गडेरिया खंड मोहल्ले में सोनी प्रवीण, मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव निवासी मंटू राम, परसबिगहा थाना क्षेत्र के सलारपुर निवासी कविता देवी, बिगनी देवी, घोषी थाना क्षेत्र के बंधुगंज निवासी वीणा देवी तथा अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के काजी निवासी रेखा देवी घायल हो गयीं.
वहीं सड़क दुर्घटना में काको थाना क्षेत्र के अलगना निवासी पिंकी कुमारी, नगर थाना क्षेत्र के बाजार निवासी संपदा देवी, परसबिगहा थाना क्षेत्र के तिताई बिगहा निवासी बिटू कुमार तथा पटना जिले के फतेहपुर निवासी रवि कुमार घायल हो गये.