21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित योजनाओं को शीघ्र कराएं पूरा: डीएम

तकनीकी समन्वय समिति की बैठक में दिया निर्देश जहानाबाद नगर : जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में कई विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए. बैठक में जिले में चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने इन योजनाओं को […]

तकनीकी समन्वय समिति की बैठक में दिया निर्देश

जहानाबाद नगर : जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में कई विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए. बैठक में जिले में चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने इन योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया.

डीएम ने वन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि वन क्षेत्र इलाके में होने वाली सड़क निर्माण के लिए शीघ्र ही एनओसी दी जाय ताकि निर्धारित समय सीमा के अंदर सड़कों का निर्माण पूरा कराया जा सके. साथ ही मनरेगा के तहत होने वाला पौधारोपण पर भी वन विभाग के अधिकारी को नजर रखने को कहा गया. बैठक में डीएम ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि विद्युतिकरण के लक्ष्य को हर हाल में पूरा कराया जाय.

वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि आइएपी योजना के तहत चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जाय. डीएम ने एलइओ को निर्देश दिया कि सांसद तथा विधायक फंड से होने वाली योजनाएं जो अब तक लंबित है उसकी अनुशंसा प्राप्त कर उन योजनाओं को पूरा करायें. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी अर्जून प्रसाद के अलावा अन्य विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे. इधर डीएम ने अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की भी समीक्षा किया तथा इन मामलों का शीघ्र निष्पादन करने को कहा.

बाढ़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन आज से

काको. जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी नवकंज कुमार एवं सीओ स्वेताभ कुमार वर्मा ने की. बैठक में बाढ़ सुरक्षा सप्ताह तथा बाढ़ से बचाव पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. साथ ही यह भी बताया गया कि क्षेत्र के सैदाबाद, दमुहां, पिंजौरा, नेरथुआ तथा बरावां पंचायत के लोग बरसात के दिनों मे जागरूकता के अभाव में बाढ़ से प्रभावित होते हैं. तथा जागरूकता के अभाव में कई लोगों की जान भी चली गयी है.

अत: बाढ़ प्रभावित इन पंचायतों के गांवों में जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को बाढ़ से बचने के लिए जानकारी दी जायेगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि 01 जून को प्रखंड कार्यालय के सभागार में पूरे पंचायत के लोगों को बाढ़ से बचने की जानकारी दी जायेगी. वहीं 02- 03 जून को सैदाबाद, दमुहां, 05 जून को पिंजौरा एवं नेरथुआ, तथा 06 जून को वरांवा पंचायत में शिविर का आयोजन कर लोगों को बाढ़ से बचने की जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें