जहानाबाद : शहर के गौरक्षणी मुहल्ला स्थित माता मांडेश्वरी मंदिर के परिसर में गुरुवार को उचक्कों ने भीड़ वाले माहौल में चार महिलाओं के सोने की चेन उड़ा ली. वट सावित्री पूजा के दौरान उक्त मंदिर परिसर में सुहागिन महिलाओं की बड़ी संख्या में भीड़ थी. महिलाएं नये-नये वस्त्र और आभूषणों से लैस होकर पूजा करने मंदिर में गयी थीं. बताया जाता है कि भीड़ के बीच कुछ महिला उचक्का भी सक्रिय थी, जो पूजा करने की आड़ में भीड़ के बीच महिलाओं के आभूषण पर नजर जमाये हुई थी.
खबर के अनुसार भीषण गरमी के कारण व्रती महिलाएं वट सावित्री पूजा करने में मशगूल थीं. इसी बीच नीरज कुमार नामक एक सरकारी कर्मी की पत्नी के गले से सोने की चेन उचक्कों ने उड़ा ली. जब हल्ला हुआ तो तीन अन्य महिलाओं ने भी अपने-अपने गले से चेन गायब पायी. कुछ देर के लिए मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. बता दें कि शहर में महिला उचक्कों का गिरोह तेजी से पनपने लगा है. उक्त घटना के पूर्व भी शहर के सट्टी मोड़ से उत्तर मेन रोड में और फल मंडी में दो महिलाओं के प्लास्टिक के थैले ब्लेड से काट कर पैसे और मोबाइल फोन उड़ा लिये गये थे.
उस वक्त गौरक्षणी मुहल्ले के निवासी एक कलाकार की पीड़ित पत्नी ने संदेह व्यक्त किया था कि एक महिला काफी देर से उनके इर्द-गिर्द घूम रही थी. मंदिर परिसर से महिलाओं के उड़ाये गये आभूषण के संबंध में पुलिस को सूचना दी जा रही है.