तीन घंटे तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा बाजार
Advertisement
डंपर चालक की बुरी तरह की पिटाई, हालत गंभीर
तीन घंटे तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा बाजार उग्र लोगों ने कई गाड़ियों के शीशे फोड़े मखदुमपुर : छात्र की मौत के बाद मखदुमपुर बाजार तीन घंटे रणक्षेत्र में तब्दील रहा. रोड़ेबाजी शुरू होते ही बाजार की दुकानें बंद होने लगीं. लोगों के बीच भय व दहशत का माहौल बन गया. उग्र लोगों ने कई […]
उग्र लोगों ने कई गाड़ियों के शीशे फोड़े
मखदुमपुर : छात्र की मौत के बाद मखदुमपुर बाजार तीन घंटे रणक्षेत्र में तब्दील रहा. रोड़ेबाजी शुरू होते ही बाजार की दुकानें बंद होने लगीं. लोगों के बीच भय व दहशत का माहौल बन गया. उग्र लोगों ने कई गाड़ियों के शीशे फोड़ दिये. लोगों का गुस्सा देख राहगीरों ने रास्ता बदल लिया. पुलिस घटनास्थल पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी. उग्र लोग आने-जाने वाले राहगीरों के साथ भी मारपीट कर रहे थे. एनएच पर तीन घंटे तक वाहनों का परिचालन बंद रहा.
बाद में पहुंचे एसडीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी, एएसपी संजय कुमार, एसडीपीओ प्रशांत भूषण, बीडीओ राजेश कुमार दिनकर के साथ एसएसबी मखदुमपुर कैंप के पुलिस ने मोरचा संभालते हुए उपद्रवियों को खदेड़ दिया. बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये गये हैं.
पांच दिन पूर्व भी हो चुका है हादसा
मखदुमपुर बाजार में पांच दिनों पूर्व भी हादसा हो चुका है. अतिक्रमण के कारण बाजार में प्रतिदिन हादसे होते रहते हैं.
के स्कूलिया जाइतो रे बबुआ : रवि की मां एवं दादी का बुरा हाल था. शव को देखती थी, तो कभी बेहोश हो जाती थी. मां सोनी देवी को जब होश आता था, तो दहाड़ मार कर कहती थी, अब के स्कूलिया जाइतो रे बबुआ, केकरा पर आसरा करवई हो बाबू कह कर रो पड़ती थी. बालक हाल ही के दिन से शहर के शांति निकेतन आवासीय विद्यालय में पढ़ने गया था.
सांसद प्रतिनिधि ने किया मुआवजे की मांग : छात्र की मौत पर सांसद प्रतिनिधिरंधीर कुमार पिक्कु ने सरकार से पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा एवं परिवार में किसी एक को नौकरी देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement