जहानाबाद : अपनी मांगों को पूरा करने के लिए लंबे समय से हड़ताल पर रहे होमगार्डों ने गुरुवार को अपने संघ कार्यालय के समक्ष धरना दिया और सभा की. 55 दिनों से आंदोलनरत गृहरक्षकों ने निर्णय लिया है कि अब वे शहर के चौक-चौराहों पर धरना देंगे. इस दौरान यातायात के साथ-साथ विधि व्यवस्था बाधित होगी,
तो इसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी. धरना की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मिथिलेश्वर सिंह ने की. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और पटना हाइकोर्ट के आदेश को लागू करने में सरकार आनाकानी कर रही है. समान काम के लिए समान सुविधा देने समेत अन्य मांगें पूरी नहीं कर रही है. पूरे राज्य के होमगार्ड मांग पूरी करने के लिए 55 दिनों से हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार को तनिक भी फिक्र नहीं है. होमगार्ड एसोसिएशन ने दावा किया है कि गृहरक्षकों की हड़ताल से पूरे राज्य में अपराध की घटनाओं में वृद्धि हो गयी है. थाना और ओपी की गश्ती नहीं रहने के कारण अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं.