11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लग्न में बढ़ी फूलों की मांग

आकर्षक लुक देने में लगे हैं मालाकार जहानाबाद : लग्न में दूल्हे राजा की लग्जरी गाड़ियां इन दिनों खूब सज रही है. इसके चलते इन दिनों फूलों का करोबार बढ़ गया है. फूलों का बाजार गर्म होने से कारोबारियों की आमदनी बढ़ गयी है. आधुनिक युग में डोली की जगह ली लग्जरी गाड़ी के सजावट […]

आकर्षक लुक देने में लगे हैं मालाकार

जहानाबाद : लग्न में दूल्हे राजा की लग्जरी गाड़ियां इन दिनों खूब सज रही है. इसके चलते इन दिनों फूलों का करोबार बढ़ गया है. फूलों का बाजार गर्म होने से कारोबारियों की आमदनी बढ़ गयी है. आधुनिक युग में डोली की जगह ली लग्जरी गाड़ी के सजावट में मालाकार व्यस्त दिख रहे हैं. लग्न के अधिकता रहने से जिले के अरवल मोड़ पर इन दिनों दर्जनों गाड़ियां सजावट के लिए सड़क किनारे कतार में खड़े दिख रहे हैं. छोटे -बड़े लग्जरी गाड़ियों को भिन्न-भिन्न प्रकार के फूलों से सजाया जा रहा है.
गाड़ी को रिबन का पट्टी दे मालाकार गाड़ियों को आकर्षक लुक दे रहे हैं. गाड़ियों के ऊपर कृत्रिम फुल से मालाकार गुलदस्ता बना बेहतर सजावट करने में जुटे हैं. नेट व गोटे से गाड़ियों के ऊपर अलग-अलग आकृतियां बनायी जा रही है. हर गाड़ी के लिए सजावट का अलग-अलग रेट भी निर्धारित किया गया है. छोटे लग्जरी वाहनों के सजावट में लोगों को एक से डेढ़ हजार रुपये वहन करना पड़ रहा है.बेली, गुलाब एवं गेंदा फूल से सजाने 1500 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.
वहीं दूल्हे राजा के लग्जरी गाड़ी को गुलाब से सजाने के लिए लोगों को दो से तीन हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. हालांकि लग्न का जोर रहने के कारण गुलाब के फुल की अनुपलब्धता बतायी जा रही है. गरमी के वजह से गुलाब के फूल कम आ रहे हैं. गाड़ी सजाने में जुटे चंदन मालाकार ने बताया कि गुलाब फुल के कमी होने के वजह से ग्राहको को लौटाना पड़ रहा है. ग्राहकों को सिर्फ गुलाब फूल की जगह बेली, चमेली, गेंदा एवं गुलाब से सजाने की सलाह दी जा रही है. शुक्रवार को अधिक लग्न के चलते वाहन सजाने पहुंचने वाले लोगों से लेकर वाहन चालकों को भी जल्दबाजी लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें