शहर के विभिन्न मुहल्लों में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया मामला.
Advertisement
नौ लोगों पर चोरी से बिजली जलाने की प्राथमिकी दर्ज
शहर के विभिन्न मुहल्लों में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया मामला. विभाग को हुई दो लाख रुपये से अधिक के राजस्व की क्षति जहानाबाद : शहर में चोरी छिपे बिजली जलाने वाले के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में नौ मामले पकड़े गये. इस संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पूर्वी जहानाबाद के कनीय अभियंता […]
विभाग को हुई दो लाख रुपये से अधिक के राजस्व की क्षति
जहानाबाद : शहर में चोरी छिपे बिजली जलाने वाले के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में नौ मामले पकड़े गये. इस संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पूर्वी जहानाबाद के कनीय अभियंता राजीव रंजन और पश्चिमी भाग के कनीय अभियंता शंकर लाल दास के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है ,जिसमें नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार ठाकुरबाड़ी मुहल्ला के निवासी उत्तम कुमार और पप्पू कुमार के घर में छापेमारी के दौरान बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया.
बकाया रहने के कारण उक्त दोनों लोग एलटी मेन लाइन में टोका फंसा कर बिजली जला रहे थे. इसके अलावा ठाकुरबाड़ी मुहल्ला के ही कुसुम देवी के घर में बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया. बकाया रहने के कारण 21 सितम्बर 2016 से ही बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी थी बावजूद इसके टोका फंसा कर बिजली की चोरी की जा रही थी.
शहर के पोस्ट आॅफिस गली में छापेमारी की गयी जहां अशोक कुमार और रीता देवी अवैध ढंग से बिजली का उपयोग करते पकड़े गये. इन दोनों के घरों में भी बिजली का कनेक्शन बकाया रहने के कारण विच्छेद कर दिया गया था. इन दोनों के घरों से मीटर एवं तार का आंशिक भाग जब्त किया गया है. सभी छापेमारी कनीय अभियंता राजीव रंजन के नेतृत्व में की गयी. उधर कनीय अभियंता शंकर लाल दास ने चार जगहों पर छापेमारी कर चोरी से बिजली जलाने के मामले पकड़े.
खबर के अनुसार पूर्वी गांधी मैदान के निवासी रामलखन सिंह अपना बिजली मीटर उखाड़ कर कहीं फेंक दिया था और पीवीसी तार द्वारा टोका फंसा कर एलटी लाइन से बिजली की चोरी करते पकड़े गये. पूर्वी गांधी मैदान के ही अजीत कुमार के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है. एलआइसी कार्यालय के समीप सुदर्शन चौधरी और देवरिया मुहल्ले के निवासी तारा देवी पर चोरी छिपे बिजली चोरी
किये जाने का मामला नगर थाने में दर्ज हुआ है. एफआइआर में जिक्र किया गया है कि उक्त लोगों के द्वारा अवैध ढंग से बिजली जलाने के कारण दो लाख से अधिक रुपये के राजस्व की हानि बिजली बोर्ड को हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement