पहल बीएसएनएल कार्यालय से िनकली रैली उंटा महावीर मंिदर तक गयी
Advertisement
कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली
पहल बीएसएनएल कार्यालय से िनकली रैली उंटा महावीर मंिदर तक गयी उपभोक्ताओं को किया जागरूक, नये प्लान की दी जानकारी जहानाबाद नगर : भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मियों द्वारा शहर में रैली निकाल कर उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया. साथ ही उपभोक्ताओं को नयी प्लान की जानकारी दी गयी. बीएसएनएल कार्यालय से निकला जागरूकता […]
उपभोक्ताओं को किया जागरूक, नये प्लान की दी जानकारी
जहानाबाद नगर : भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मियों द्वारा शहर में रैली निकाल कर उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया. साथ ही उपभोक्ताओं को नयी प्लान की जानकारी दी गयी. बीएसएनएल कार्यालय से निकला जागरूकता रैली काको मोड़ होते हुए उंटा महावीर मंदिर तक गया. इस दौरान कर्मियों ने नये प्लान से संबंधित हैंडबिल बांटे साथ ही लोगों को जागरूक किया. जेटीओ रवींद्र कुमार के नेतृत्व में कर्मियों ने रैली निकाल लोगों को बीएसएनएल की सेवाओं के बारे में बताया.
साथ ही यह जानकारी दी कि बिना अतिरिक्त शुल्क के संपूर्ण भारत में रोमिंग के दौरान मुफ्त इन कमिंग कॉल की सुविधा प्रदान की जाती है. बीएसएनएल 339 रुपये में 2 जीवी डाटा प्रतिदिन के साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा भी प्रदान करती है.
तेज धूप के बावजूद कर्मियों ने जगह -जगह पर उपभोक्ताओं को बीएसएनएल के बेहतर सेवा के बारे में बताया साथ ही उनसे बीएसएनएल का उपयोग करने का आग्रह किया. बाजार में नयी-नयी कंपनियों के आ जाने के कारण बीएसएनएल के उपभोक्ताओं ने आयी कमी को देखते हुए कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाल उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया.
महादलित बस्ती में नहीं है बिजली नाली की सुविधा :वंशी. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड खेत्र के किशुनपुर महा दलित बस्ती में लोग आज भी बिजली के अभाव में अंधेरे में रहने को विवश हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के लिए जिला मुख्यालय तक गुहार लगायी गयी, लेकिन गांव में बिजली नहीं जली. ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद ठेकेदार के द्वारा बिजली का पौल तो गाड़ा गया, लेकिन वर्षों बीतने के बाद भी उस पौल पर तार नहीं लगाया गया. बिजली के अभाव में बच्चों की शिक्षा पर काफी प्रभाव पड़ रहा है.
वहीं किसानों को फसल लगाने योग्य भूमि पटवन के अभाव में विरान है. करपी-कुर्था-वंशी मुख्य सड़क पर बसा इस गांव की आबादी पांच सौ से ऊपर है जहां के अधिकांश लोग मजदूरी कर भरण-पोषण करते हैं. गांव में बरसात के दिनों में नाली के अभाव में ग्रामीणों के घर से निकलना दूभर था. इस मामले को लेकर बीडीओ एवं पंचायत प्रतिनिधि द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठ कर नाली निर्माण तथा पीसीसी का निर्माण कराने का आश्वासन मिला. ग्रामीणों का कहना है
कि विकास के नाम पर हमलोगों को ठगा जा रहा है. गांव में प्राथमिक विद्यालय तो है लेकिन बरसात के दिनों में वहां पहुंचना काफी मुश्किल होता है. ग्रामीण यदुवीर पासवान, सूरज कुमार, कमला देवी, कविता देवी, सोनम देवी समेत कई लोगों ने जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष से शीघ्र ही गांव में बिजली, नाली एवं रास्ता का मांग किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement