18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लग्जरी गाड़ी के साथ शराब के दो सप्लायर गिरफ्तार

लग्जरी कार से अंगरेजी शराब की बड़ी-छोटी 153 बोतलें हुई जब्त झारखंड के बरही से जहानाबाद शहर में लायी जा रही थी शराब जहानाबाद : चोरी-छिपे शराब का धंधा करने वालों को पकड़ने के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान जहानाबाद पुलिस ने एक और सफलता हासिल की. गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार […]

लग्जरी कार से अंगरेजी शराब की बड़ी-छोटी 153 बोतलें हुई जब्त

झारखंड के बरही से जहानाबाद शहर में लायी जा रही थी शराब

जहानाबाद : चोरी-छिपे शराब का धंधा करने वालों को पकड़ने के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान जहानाबाद पुलिस ने एक और सफलता हासिल की. गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की शाम नगर थाने के समीप एनएच 83 पर बिना नंबर की एक आई-10 कार से पुलिस ने रॉयल स्टैग कंपनी की शराब की छोटी-बड़ी 153 बोतलें जब्त की. कार को जब्त कर उस पर सवार शराब के दो आपूर्तिकर्ताओं (सप्लायर)को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये दोनों कारोबारी झारखंड के बरही के निवासी हैं. गिरफ्तार युवकों में मो अमान पिता मो अब्दुल हनान और अनिल कुमार केसरी पिता स्व डोमन शाह शामिल हैं. इस संबंध में नगर थाने में एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार सप्लायरों को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाल ने सशस्त्र बलों के साथ उक्त सफलता हासिल की.

जहानाबाद शहर में देनी थी डिलेवरी :झारखंड के बरही से लायी जा रही अंगरेजी शराब शहर में ही आपूर्ति करनी थी. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें एक नयी कार से जहानाबाद ले जायी जा रही है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ सक्रिय थे. बिना नंबर की आई-10 कार का पीछा किया जा रहा था.

जब बिना नंबर की कार थाने के समीप पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और चेकिंग के दौरान डिक्की एवं सभ्ट के नीचे रखे 750 एमएल की 105 और 375 एमएल की 48(कुल 153) बोतलें शराब जब्त की गयी. कार पर सवार उक्त दोनों सप्लायरों को गिरफ्तार कर नगर थाने में लाया गया.

पकड़े जायेंगे शराब के कई कारोबारी:चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किये गये आपूर्तिकर्ताओं ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है. पूछताछ के दौरान उसने शराब का कारोबार करने वालों के नाम पुलिस को बताया है.

एसपी ने बताया कि उससे मिली जानकारी के आधार पर शराब के अवैध धंधे में लिप्त लोग शीघ्र पकड़े जायेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि जिस कार से शराब लायी जा रही थी उसके आगे-आगे दूसरी गाड़ी से शहर का कारोबारी भी था जो उस वक्त पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया. लेकिन उसकी गिरफ्तारी शीघ्र होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें